हरियाणा :- साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में हर कोई किसी न किसी खास डेस्टिनेशन की तलाश में है, जहां वो नए साल को खास तरीके से सेलिब्रेट करे और उस पल को यादगार बनाए. अगर आप भी ऐसे किसी डेस्टिनेशन की तलाश में हो और आप हरियाणा घूमना चाहते हो तो फरीदाबाद के ये 5 डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट है. इन पांच खास जगहों पर जाकर आप न सिर्फ रिलेक्स फील करोगे बल्कि यहां के दृश्य आपके नए साल की शुरुआत को और भी खास बना देगा.
सूरजकुंड: इन पांच डेस्टिनेशनों में सबसे पहला नाम है सुरजकुंड का. सूरजकुंड एक ऐसी जगह जहां पर हर साल दुनिया का सबसे बड़ा क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाता है. 10वीं शताब्दी के इस सूरजकुंड का अर्थ है सूर्य की झील. इसका निर्माण तोमर वंश के शासक सूरज पाल ने किया था. सूरजपाल भगवान सूर्य के भक्त थे. सूरजकुंड में हर साल लाखों पर्यटक हर साल घूमने आते हैं. यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है. इसके साथ ही यहां एक पिकनिक स्पॉट भी है. यहां होटल है, छोटे-छोटे हर्ट्स बनाए गए हैं, जिसको आप रेंट पर लेकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. साथ ही प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए भी खास प्रबंध किया गया है. यहां बच्चे ऊंट की सवारी का लुफ्त भी उठा सकते हैं. यही वजह है कि दूर-दूर से पर्यटक यहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं.
राजा नाहर सिंह पैलेस: अगर आपको ऐतिहासिक जगहों से लगाव है तो फरीदाबाद का राजा नाहर सिंह पैलेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित है, जिसे बल्लबगढ़ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. 19वीं सदी में स्थापित राजा नाहर सिंह पैलेस को नाहर सिंह के परिवार द्वारा स्थापित किया गया था. जहां पर दरबार ए आम, रंग महल के साथ दो मंजिल का बलुवा पत्थर की संरचना भी देखने को मिलती है. इस पैलेस को बिल्कुल वैसे ही रखा गया है, जैसे इसका निर्माण किया गया था. इस महल में एंट्री लेते ही आपको लगेगा किसी राजा के दरबार में आप एंट्री ले रहे हैं. हालांकि इसको अब गवर्नमेंट ने अपने अंदर ले लिया है. साथ ही इसे टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है. खास बात यह है कि इस महल में आपको रुकने के लिए रूम भी मिल जाएंगे. यहां पर आए दिन किसी न किसी मूवी की शूटिंग भी होती रहती है. हजारों की तादाद में टूरिस्ट यहां छुट्टियां मनाने आते हैं.
बड़खल झील: अगर आप झील और झरनों के प्रेमी हैं तो आप अरावली के पहाड़ों के बीच बसा बड़खल झील आ सकते हैं. ये फरीदाबाद का सबसे लोकप्रिय झील है, जो एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर जाना जाता है. यहां पर आप अपने परिवार और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इसके साथ ही कई एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं. जैसे आप यहां पर ऊंट की सवारी कर सकते हैं, घुड़सवारी कर सकते हैं, वोटिंग कर सकते हैं. यहां हमेशा सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है. अगर परिवार के साथ आप घूमने जा रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.