हिसार :- हरियाणा के हिसार जिले के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब ट्रेन के जरिए लोगों का दिल्ली और रेवाड़ी का सफर आसान होने वाला है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा लगातार रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जा रहा है, ताकि सामने से आने वाली ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए ठहराव ना करना पड़े. इसी कड़ी में हिसार से एक और रेलवे लाइन के दोहरीकरण को रेलवे द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है.
हिसार से सातरोड रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण
हिसार से सातरोड के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा और रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. भारतीय रेलवे के इस कदम से हिसार-रेवाड़ी और हिसार-रोहतक रूट पर रेल संचालन सुगम होगा और ट्रेनों की गति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. मानहेरू से बवानी खेड़ा रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पहले से चल रहा है. बवानी खेड़ा से सातरोड दोहरीकरण की और जरूरत होगी.
रफ्तार बढ़ाने की जरूरत
उसके बाद, हिसार से रेवाड़ी तक पूरे रूट का दोहरीकरण हो जाएगा. मानहेरू से रेवाड़ी पहले ही रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो चुका है. इस कार्य के पूरा होने पर हिसार से रेवाड़ी का सफर कम समय में तय किया जा सकेगा क्योंकि ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए ठहराव करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. दैनिक रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि भिवानी- रोहतक रेलवे लाइन के दोहरीकरण की भी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है. यदि बजट संबंधित कोई समस्या है, तो उसका जल्दी- से- जल्दी निवारण होना चाहिए, ताकि यात्रियों का सफर सुगम हो सकें.