गुरुग्राम :- HSIIDC ने तीन हजार एकड़ में गुरुग्राम में नई IMT की बनाई जाएगी। नई IMT पचगांव चौक के पास बनेगी। गुरुग्राम जिले में HSIIDC के द्वारा चौथी टाउनशिप बनाई जाएगी। इससे पहले गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर के पास उद्योग विहार,आईएमटी मानेसर और सोहना में टाउनशिप बनाई जा चुकी है। HSIIDC की सभी टाउनशिप में दस हजार से ज्यादा छोटे और बड़े उद्योग संचालित हो रहे है। HSIIDC नए साल से पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। पचगांच चौक के पास तीन हजार एकड़ जमीन दो हिस्सों में निगम के पास है। एक हिस्से में 1300 और दूसरे हिस्से में 1700 एकड़ के लगभग जमीन है। उद्योगों के लिए अगल-अलग साइज के प्लॉट विकसित होंगे। उसके लिए योजना तैयार हो गई है।
KMP से सीधी कनेक्टिविटी
टाउनशिप में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कितना खर्च होगा। इसका आंकलन करने के बाद मुख्यालय प्लॉन को अनुमति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद वहां पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का काम जमीनी स्तर पर नए साल से शुरू हो जाएगा। उसके बाद नए उद्योग लगाने के लिए प्लॉट की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। Kundli-Manesar-Palwal (KMP) के पास निगम की पचगांव में तीन हजार एकड़ जमीन है। यहां पर IMT विकसित होने के बाद उद्योगों को सामान मंगवाने और भेजने में काफी सहुलियत होगी। IMT टाउनशिप की KMP से सीधी कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा राजीव चौक से ग्लोबल सिटी और वहां से सीधा मानेसर होते हुए पचगांव चौक तक मेट्रो विस्तार होगा।
पचगांव के पास बनाया जाएगा स्टेशन
Delhi से आने वाले लोग सीधा मेट्रो से सफर कर पचगांव तक पहुंच सकते है। इसके अलावा सेक्टर-37 में उद्योगों के लिए 25 एकड़ में हेलीहब भी बनाया जाएगा,ताकि उद्योगों हेलीकॉफ्टर का इस्तेमाल सामान भेजने और मंगवाने की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। Haryana Orbital Rail Corridor (HORC) सोहना, मानेसर और खरखौदा के माध्यम से पलवल को सोनीपत से जोड़ेगा। कॉरिडोर का स्टेशन पचगांव के पास बनाया जाएगा। ट्रेन से भी उद्योग अपना सामान गुरुग्राम से हरियाणा के दूसरे जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भेजना आसान होगा। अभी तक सामान भेजने के लिए उद्योगों को ट्रकों की मदद से दिल्ली भेजना पड़ता है और वहां से दूसरे राज्यों में सामान जाता है।