चंडीगढ़ :- रेलवे बोर्ड द्वारा हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाली इस रेल लाइन को डबल पटरी करने की प्लानिंग की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत टीम द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। भवानी खेड़ा से लेकर बठिंडा तक रेल लाइन का दोहरी कारण होने के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों का सफर में समय भी बचेगा।
रेलवे बोर्ड अपने यात्रियों को एक से बढ़कर एक सुविधा प्रदान कर रहा है। देश में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर मजबूती के साथ काम किया जा रहा है। कहीं पर नई रेल लाइन बिछाई जा रही है, तो कहीं पर रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जा रहा है। साथ ही स्टेशनों का भी कायाकल्प और नए स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी के तहत हरियाणा और पंजाब के बीच बवानी खेड़ा से बठिंडा तक रेल लाइन को डबल पटरी करने की योजना बनाई जा रही है। इस रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए अधिकारियों की टीम द्वारा सर्वे का काम किया जा रही है। फिलहाल इस ट्रैक पर ट्रेनों की गति कम है। इसके डबल पटरी होने के बाद ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी जाएगी।