Haryana Pension News: हरियाणा कैबिनेट मेटिंग में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान, इन लोगों की पेंशन में हुई 5000 की बढ़ोत्तरी
Advertisements

Haryana Pension News: हरियाणा कैबिनेट मेटिंग में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान, इन लोगों की पेंशन में हुई 5000 की बढ़ोत्तरी

Advertisements

चंडीगढ़ :- कैबिनेट की बैठक से पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर भी शोक जताया गया । कैबिनेट में 2 मिनट का मौन रखकर शुरू की गई कार्यवाही ।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

   
Advertisements

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी की प्रेस वार्ता

कैबिनेट की बैठक से पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया गया। सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों  की अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।  हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए  मासिक पेंशन को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई।

See also  देसी नस्ल की ये गाय आपको दो महीने में बना देगी मालामाल, महीने में बिका जाता है 40-50 हजार का दूध

हरियाणा मंत्रिमंडल ने शहीद सब इंस्पेक्टर श्री जय भगवान की पत्नी श्रीमती कमलेश शर्मा को शामलात देह भूमि से 200 वर्ग गज का भूखंड आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।  फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक के गांव हीरापुर के रहने वाले शहीद जयभगवान 12 दिसंबर, 1995 को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।  मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी।

Advertisements

ईडीसी दरों में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के low potential zone को medium potential zone में संशोधन को मंजूरी दी गई। बैठक में हरियाणा लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और रिटेल नीति, 2019 के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई।   यह नीति व्यवसाय करने की लागत को कम करने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

See also  नारनौल डिपो को मिली हरियाणा रोडवेज की चमचमाती 6 नई बसें, इन रूट के यात्रियों को होगा सीधा फायदा

हरियाणा मंत्रिमंडल ने ग्रुप ए और बी की भर्ती के लिए आधार प्रमाणीकरण को मंजूरी दी।  अब एचपीएससी पोर्टल पर विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आधार प्रमाणीकरण होगा अनिवार्य। पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2021 में संशोधन को मंजूरी दी। हरियाणा कैपिटल पेरीफेरी एक्ट 1953 का उल्लेख अब PMDA एक्ट में किया है इसी प्रकार कालका नगर परिषद का उल्लेख किया। मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) (प्रशासन) नीति 2024 के प्रारूप को दी मंजूरी।  कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड को HRMS  में  शामिल किया जायेगा।  हरियाणा अनुबंध कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम 2024 में संशोधन करने की मंजूरी प्रदान की गई।

See also  हरियाणा में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एकसाथ 44 IAS अफसर हुए इधर से उधर

अब संशोधन में 240 दिनों की सेवा की गणना के लिए “एक कैलेंडर वर्ष में” के स्थान पर “ कॉन्ट्रैक्ट-सर्विस  के एक वर्ष की अवधि के दौरान” को शामिल किया गया। पिछले 2 दिन से हो रही बेमौसम बारिश पर चर्चा हुई, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। सभी जिला उपायुक्तों को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल कर नुक़सान की भरपाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top