झज्जर में सरकारी पोर्टल पर फैमिली आई के साथ छेड़छाड़ करने के मामले का भंड़ाफोड़ हुआ है। इस मामले में एडीसी विभाग के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में हैरत की बात तो यह है कि घटना को अंजाम देने वाली इस तीन सदस्यीय टीम का मुख्य सरगना कोई ओर नहीं बल्कि विभाग का ही कार्यालय हैड़ योगेश निकला। योगेश ने ही बीती 11 नवम्बर को पुलिस में शिकायत दी थी कि विभाग की फैमिली आईडी पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने निजी स्वार्थ के लिए विभाग की इस पोर्टल आईडी का इस्तेमाल कर रहे है।
पुलिस की गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूल किया और उसे पुलिस की इस साईबर सैल के सामने बताते हुए कतई भी देर नहीं लगी कि उसके साथ इस पूरे घटनाक्रम में विभाग का जोनल हैड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल है। पुलिस ने इन दोनों को भी काबू किया। सबसे पहले पुलिस ने इनके कब्जे से पांच मोबाईल फोन बरामद किए। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसीपी धर्मबीर ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने दी।