Himachal Breaking News Today: हिमाचल में खेल अभी बाकी कहानी में एक और ट्विस्ट? 2024
Advertisements

Himachal Breaking News Today: हिमाचल में खेल अभी बाकी कहानी में एक और ट्विस्ट? 2024

Himachal Breaking News Today: हिमाचल में खेल अभी बाकी है मेरे दोस्त?

Advertisements

Himachal Breaking News Today हेलो मित्रों हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की खबर को लेकर लग रहा था कांग्रेस का झगड़ा सुलझा गया लेकिन कल रात से लेकर आज दिन भर जिस तरीके से सुखु विरोधी कैंप में राजनीतिक गतिविधियां तेज हुई है। उसने तो ये संकेत दे दिया है कि अभी तूफान से पहले की यह शांति है हुआ यह की बागी विधायकों को लेकर अब विक्रमादित्य खेमा प्रतिष्ठा का विषय बनाने की ओर है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

himachal pradesh news कल रात हुआ क्या जिसे खेल पलट दिया यह जानिए?

मित्रों चंडीगढ़ के इसी ललित होटल में कांग्रेस के 6 बागी विधायक 2 दिन से मौजूद है गुरुवार की रात को इसी होटल गुपचुप तरीके से विक्रमादित्य सिंघ ने बागी विधायक से बात चित की। सवाल यह है की हिमाचल में खेल अभी बाकी है क्या विक्रमादित्य सिंह CM सुखु की बाजी पलटने की प्लानिंग कर रहे हैं कांग्रेस के जिन 6 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बगावत की राज्यसभा चुनाव में बगावत की,

   
Advertisements
See also  फ्री में जन्म कुंडली कैसे देखें? फ्री कुंडली कैसे बनाएं 2024 पूरी जानकारी

उनमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा सुजानपुर की विधायक राजिंदर सिंह राणा विधायक देवेंद्र भट्ट गंगरेज के विधायक चैतन्य शर्मा लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल है।

कल इन विधायकों की सदस्यता विधानसभा के स्पीकर ने रद्द कर दी माना जा रहा है इस फैसले से विक्रमादित्य सिंह बेहद खपा है। विक्रमादित्य की मां और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बाकायदा यह कह भी रही है कि स्पीकर का फैसला आहत करने वाला है।

Advertisements

सुक्खू सरकार के बागी विधायक?

सुक्खू सरकार के छह विधायकों ने 2024 के राज्यसभा चुनाव में पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए क्रॉस-वोटिंग की थी। इन विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

विधायक निर्वाचन क्षेत्र संबंध पता
राजेंद्र राणा नादौन BJP नेता अनुराग ठाकुर के करीबी नादौन, हिमाचल प्रदेश
सुधीर शर्मा ज्वालामुखी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थक ज्वालामुखी, हिमाचल प्रदेश
इंद्र दत्त लखनपाल सुलह BJP से जुड़े होने का आरोप सुलह, हिमाचल प्रदेश
देविंदर कुमार भुट्टू भोरंज BJP के साथ गठबंधन की मांग भोरंज, हिमाचल प्रदेश
रवि ठाकुर जुब्बल-कोटखाई पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थक जुब्बल-कोटखाई, हिमाचल प्रदेश
चेतन्य शर्मा धर्मशाला BJP के साथ गठबंधन की मांग धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
See also  छिन्दवाड़ा और बालाघाट news मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इन विकास कार्यों की शुरूआत 2024?

यहाँ भी पढ़े:-

विक्रमादित्य की मां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बोल?

स्पीकर साहब ने यह जो फैसला दिया उसे वह लोग भी आहत हुए होंगे और राणा जी की बात करते हो राजेंद्र राणा जो की एक हमीरपुर क्षेत्र से यह बड़ा एमिनेंट चेहरा है जिन्होंने धूपन साहब को हराया और वह चाहते थे कि मेरी कहीं ना कहीं सरकार में एडजस्टमेंट हो देखते हैं क्या सिचुएशन बनती है और क्या फैसला पार्टी हाई कमान देती है और क्या हमको करना है।

असल में जिन बाकी विधायकों की सदस्यता स्पीकर ने रद्द की वह विधायक वीरभद्र परिवार के वफादार माने जाते हैं माना यह जा रहा है की स्पीकर ने सदस्यता रद्द करके सीधे प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को कमजोर किया।

See also  इस दिवाली स्कूली बच्चों की हुई मौज, पूरे 5 दिन स्कूलों पर लगेगा ताला

6 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद सदन में अब कल 62 विधायक रह गए इनमें से कांग्रेस के 34 विधायक हैं बीजेपी के 25 तीन निर्दलीय अब अगर विक्रमादित्य के समर्थन में सात विधायक बाकी होते हैं तब सुखु सरकार गिर जाएगी।

सुखु कह रहे हैं वह हर स्थिति का सामना करने को तैयार है?

जनता के प्रति जवाब नहीं दे करना हमारी की सरकार का दायित्व हैउसमें कभी आर्थिक संकट आता है कभी आपदा संकट आता कभी राजनीतिक संकट आता है इन संतों का सामना हमने करना है और इन चुनौतियों को लड़ाई की तरह ना लड़कर युद्ध की तरह लड़ना है। बागी विधायकों का मामला कोर्ट पहुंच चुका है हिमाचल के सियासी एपिसोड में फैसला अब कोर्ट से लेकर कांग्रेस के पास है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top