Holiday in Schools :- पूरे उत्तर भारत में ठंड ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल होने लगा है. आपको बता दें कि दरअसल, उत्तराखंड की भौगोलिक स्थित काफी विषम है. कई ईलाकों में तो अभी से लॅाकडाउन जैसी स्थिति हो गई है. जिसे देखते हुए सरकार ने 25 दिसंबर से 35 दिनों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि ये छुट्टियां अभी 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अभी लागू की गई है. जानकारी के मुताबिक विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 25 दिसंबर से
क्षेत्रवार छुट्टियों का ऐलान
आपको बता दें कि अभी जो छुट्टियों का ऐलान किया गया है वो सिर्फ पहाड़़ी इलाकों में किया गया है. जहां तापमान जीरो डिग्री सेल्सियर पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि राज्य में कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां गर्मियों के दिनों में एक माह से अधिक समय तक अवकाश रहता है. अल्मोड़ा जिले में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां गर्मियों की छुट्टियां पड़ती हैं. मुख्य शिक्षा अधिकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में गर्मियों में अवकाश रहता है. ऐसे स्कूलों में सर्दियों का अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक ही रहेगा. शेष स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहेगा.
उत्तर प्रदेश में छुट्टियां
आपको बता दें कि वेस्ट यूपी के कई जिलों में शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान किया गया है. हालांकि ये सिर्फ कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों के लिए ही अभी छुट्टियां की गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट यूपी के कई जिलों में शीतलहर का पूर्वानुमान है. जिसके चलते इन इलाकों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. मेरठ सहित, मुज्जफरनगर, हापुड़, शामली आदि जिलों में ठंड ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. छोटे बच्चों को स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.