How To Boost Organic Traffic। अपने ब्लॉग ट्रैफिक को 10x बढ़ाएं इन 10 तरीकों से?
Advertisements

how to boost organic traffic। अपने ब्लॉग ट्रैफिक को 10x बढ़ाएं इन 10 तरीकों से?

how to boost organic traffic। ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं 2024: 10 आसान तरीके?

Advertisements

how to boost organic traffic हेलो दोस्तों नमस्ते आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा कि आप आप एक ब्लॉक वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे जनरेट कर सकते हैं. इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी बताऊंगा उस ट्रिक को आप फॉलो करके स्टेप बाय स्टेप ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हो अधिकतर 2024 में कई लोगों का कहना है कि गूगल के नए-नए अपडेट आ रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तो हमारी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो गई है. हमारा तो ट्रैफिक जीरो हो गया. बिल्कुल भी अर्निंग नहीं आ रहा ट्रैफिक तो क्या हम क्या करें. कहां से लाये ट्रैफिक इस टाइप के और भी कई अलग-अलग लोगों के मन में सवाल चल रहे हैं. रैंकिंग डाउन और ट्रैफिक को लेकर।

Advertisements

तो दोस्तों मैंने सोचा कि जैसे मैंने मेरे ब्लॉक वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाया है। वैसे आप लोगों को भी मैं बताऊं. लगन और मेहनत से हर चीज संभव है तो फिर दोस्तों यह ट्रैफिक की क्या चीज है. आपके लिये और आपके दोस्तों लिए बिना देरी करें मैं आपको बताता हूं कि आप ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते है। किस – किस प्लेटफॉर्म से ट्रैफिक गेन कर सकते है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है।

ऑर्गेनिक ट्रैफिक क्या है। organic traffic kya hota hai?

दोस्तों पहले समझ लेते हैं कि ऑर्गेनिक ट्रैफिक होता क्या है क्योंकि आपके यहां जानना बहुत जरूरी है दोस्तों बात करें ऑर्गेनिक ट्रैफिक की तो जो ब्लॉगिंग करता है उसे मालूम होंगा की ऑर्गेनिक ट्रैफिक क्या है. लेकिन दोस्तों जो अभी बिगनर हैं. उस व्यक्ति को नहीं पता होता है कि ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे आता है क्या होता है। दोस्तों में बता देता हूं आपको अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके पास जो ब्लॉक वेबसाइट रहती है. वह फिर चाहे ब्लॉगर पर हो या वर्डप्रेस पर हो या अन्य किसी अन्य प्लेटफार्म पर हो. उस पर आप अपने नीस के आधार पर जो पोस्ट शेयर करते हैं।

Advertisements

और वह पोस्ट को शेयर करने के बाद में गूगल सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में आपके द्वारा डाली गई पोस्ट को टॉप 1 से लेकर टॉप 10 रैंकिंग पर दिखता है. और आप जब आपकी नीस से रिलेटेड कुछ भी जानकारी सर्च कर रहे हैं। और आपके सामने वह जानकारी निकल के आती है। आपने उस कीवर्ड क्लिक किया और उस व्यक्ति के ब्लॉक वेबसाइट पर विजिट करते हैं. तो वहां एक ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहलाता है. उसी को दोस्तों गूगल ऑर्गेनिक ट्रैफिक मानता है. जो Search results में काउंट होता है। और ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहलाता है।

2024: ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के 10 तरीके | generate organic traffic टिप्स और ट्रिक?

  • ट्रिक1

ट्रिक नंबर 1 में तो दोस्तों आपको सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करना पड़ेगा कीवर्ड रिसर्च करने के बाद में आपको उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम देखना पड़ेगा आप चाहे दोस्तों फ्री कीवर्ड रिसर्च करो या पेड कीवर्ड रिसर्च करो। अगर आपने, अपने ब्लॉग के लिये एक अच्छा कीवर्ड ढूंढा है आपकी नीस से रिलेटेड तो वहां कीवर्ड आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा. ट्रैफिक आएगा ही आएगा दोस्तों ahrefs.com इस website के माध्यम से आप फ्री कीवर्ड ढूंढ सकते है। में अपना अनुभव के हिसाब से बता रहा हु 100% फ्री है।

See also  Haryana School Holiday News: हरियाणा के स्कूलों मे कल की छुट्टी घोषित, शिक्षा मंत्री ने कुछ समय पहले किया ऐलान

यह भी पढ़े:- गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर घर बैठे लाखों रुपए कमाओ.

  • ट्रिक2

ट्रिक नंबर दो में दोस्तों आपको ज्यादा से ज्यादा वेब स्टोरी बनानी है. क्योंकि दोस्तों मैं खुद मेरे एक्सपीरियंस से बता रहा हूं अभी भी कई लोग बोल रहे हैं कि गूगल का नया अपडेट आया तो हमारी रैंकिंग डाउन हुई है। लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है। लगन और मेहनत करो तो सब कुछ पॉसिबल होता है।

वैसे ही दोस्तों में अपने ब्लॉक वेबसाइट पर लगातार डेली नए-नए ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर वेब स्टोरी बनाता हूं और दोस्तों मेरी एक वेब स्टोरी पर करीब करीब 2000 से 4000 यूजर आ जाते हैं. कभी कभी 5 हजार तक पहुंच जाता है। इसका प्रूफ में आपको इस पोस्ट के लास्ट में स्क्रीन शॉट के माध्यम से दूंगा।

वेब स्टोरी बनाने से दोस्तों यही एक फायदा है कि आपकी वेब स्टोरी गूगल के डिस्कवर के फीड में टॉप पर रैंक करती है और साथ ही साथ आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल पर सर्च क्लिक आने लगती है धीरे-धीरे इस टाइप से दोस्तों वेब स्टोरी बना के धीरे-धीरे ट्रैफिक इंक्रीज कर सकते हो और ट्रैफिक definitely बढ़ेगा।

  • ट्रिक3

दोस्तों आपको एक ऐडसेंस अप्रूवल वेबसाइट पर एक हैवी थीम नहीं लगानी है आपको कोशिश यहां करना है कि आप एकदम लाइट वेट थीम रखे और दोस्तों अपने पेज स्पीड को चेक करते रहना है। अगर आपके पेज सही नहीं रहेगा तो वेबसइट डाउन हो सकती है और ट्रैफिक कम हो सकता है। कई समस्या ट्रैफिक के लिये ये ही रहती है अधिकतर यूजर की ज्यादा जानकारी के लिये आप यूटुब वीडियो देख लो वह आपको एक पूरी गड़लिने सेटअप मिलेगा। अब बात करते है अगली ट्रिक के बारे में।

  • ट्रिक4

दोस्तों आपको सस्ते के चक्कर में कभी भी नहीं पड़ना है। एक अच्छा और सही होस्टिंग सर्वर खरीदना है अपनी वेबसाइट के लिए आप होस्टिंगर का Premium सर्वर खरीद सकते है। आप कभी भी दो पैसे ज्यादा खर्च करो लेकिन होस्टिंगर का ही अच्छा वाला सर्वर खरीदो में अपना experience बात रहा हु मैंने भी कई कंपनी के सर्वर खरीद के देखे अपनी वेबसाइट के लिये रिजल्ट 0% ही निकला ट्रैफिक बहुत बड़ा फैक्टर है सर्वर इसलिये ध्यान रखे अब बढ़ते है अगले ट्रिक की और।

  • ट्रिक5

दोस्तों आपको कभी भी इंस्टेंट इंडेक्सिंग प्लगइन को इंस्टॉल करके उसका सेटअप करना है उस पर आप API key generat करे और लगा दे। इससे क्या होंगा की आपकी पोस्ट जल्दी जल्दी गूगल में इंडेक्स होंगी और जैसे ही आप कोई पोस्ट पब्लिश करोगे वर्डप्रेस के ब्लॉक पर तो वहां जल्दी से जल्दी इंडेक्स हो के रैंक करने लग जाएगी दोस्तों आपको आर्टिकल यूजर फ्रेंडली हाई क्वालिटी ही लिखना है।

See also  पापा की परियों के लिए एक दम परफेक्ट है Suzuki Access 125 स्कूटर, बस इतनी कीमत पर बढ़ाए घर की शोभा

तो गूगल google के crawler जब भी आपके आर्टिकल को विजिट करेंगे तो उसे जल्दी इंडेक्स करके रैंक कर देंगे और टॉप 1 पर दिखाएगा फिर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा सर्च ट्रैफिक आने के चांसेस बढ़ जाएंगे. तो एक ट्रिक ये भी आपके लिये ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिये थी अब अगली ट्रिक ओर बढ़ते है और जानते है।

  • ट्रिक6

दोस्तों यहां ट्रिक सबसे खास होने वाली है. जब भी आप अपने ब्लॉक वेबसाइट पर ब्लॉक पोस्ट लिखें और पब्लिश करें तो आपकी वेबसाइट के अंदर आप सोशल मीडिया के शेयरिंग बटन जरूर लगाए इसे दोस्तों जब यूजर आपका आर्टिकल पढ़ रहा होगा. तो वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ज्वाइन कर लेगा फिर आप अपने देश राज्य जिला गांव जिस भी हिसाब से पोस्ट डालोगे तो वहां यूजर आपके उस ब्लॉक पोस्ट पर जरूर विजिट करेगा. इससे जब आप अगली पोस्ट डालोगे वैसे फटाक से विजिट करेंगे। इसी के साथ आप push notification को भी एक्टिव कर के रख लो उससे भी यूजर के पास पोस्ट नोटिफिकेशन जायेगा तो वह विजिट करेगा ट्रैफिक बढ़ेगा।

  • ट्रिक7

दोस्तों आपको आपकी नीस से रिलेटेड वेबसाइट डोमेन से रिलेटेड व्हाट्सएप ग्रुप व्हाट्सएप चैनल फेसबुक ग्रुप फेसबुक पेज X ट्विटर टेलीग्राम चैनल बना लेना है. लेकिन दोस्तों यहां पेज ग्रुप बनाने से आपका काम नहीं चलेगा इसके लिए दोस्तों आपको अपने नीस से रिलेटेड ऑडियंस को टारगेट करना पड़ेगा वह कैसे करें जानते हैं अगले ट्रिक स्टेप में।

  • ट्रिक8

बात आती है दोस्तों की कई सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास में व्हाट्सएप चैनल है व्हाट्सएप ग्रुप है फेसबुक ग्रुप है फेसबुक पेज है. बाकि सब भी है लेकिन दोस्तों उसके उस पेज के अंदर ऑडियंस नहीं है. 1000 / 2000 लाइक लेकर वह लोग बैठे हुए हैं. ट्रैफिक लेने के लिये

तो दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना है यही नहीं रुकना है। आपका 1000/2000 लाइक फॉलोवर से काम नहीं चलेगा ना ही आप कभी गूगल एडसेंस से पैसे कमा पाओगे न ट्रैफिक ले पाओगे तो आपको करना क्या होगा। दोस्तों आपको करना यहां होगा कि जैसे फेसबुक पेज पर आप फेसबुक को पैसे देकर ऐड रन कर सकते हो जिससे क्या होगा कि फेसबुक आपसे पैसे लेगा.

और आपको 1 मिलियन टू मिलियन 10 मिलियन तक के आपकी नीस से रिलेटेड ऑडियंस दे देगा फेसबुक एड्स मेनेजर से आप ऑडीएन्स टारगेट कर के एड्स कैम्पियन चला सकते हो उसी तरह आपको हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे ही pad ऐड चला कर फॉलो अर्स लाइक्स बढ़वाना है। इसमें आपका सिर्फ एक बार पैसा लगेगा बहुत कम से कम खर्च आएगा।

See also  बिजली बिल भरने वालों की हुई मौज, अब इस नए नियम से मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

इसके लिए दोस्तों आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं फेसबुक लाइक के लिए ऐड कैसे चलाया यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हो या फिर आप गूगल पर डालकर भी सर्च कर सकते हो चेक कर सकते हो और ऐड चला सकते हो। और दोस्तों जब आपका एक मिलियन दो मिलियन ऑडियंस हो जाए,

तब आप अपने फेसबुक पेज पर ग्रुप पर डेली के अपने आर्टिकल शेयर कर सकते हैं. इससे क्या होगा दोस्तों की आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक के साथ-साथ सोशल मीडिया ट्रैफिक भी आएगा जिससे आपकी अर्निंग अच्छी होने लगेगी। बस दोस्तों आपको ध्यान यहां रखना है कि आप सोशल मीडिया पर डिपेंड ना रहे सोशल मीडिया के ट्रैफिक के साथ-साथ आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक पर भी काम करना है जैसे कि मैं आपके ऊपर ट्रिक में बताया है.

यहाँ भी पढ़े:-

  • ट्रिक9

वैसे तो दोस्तों अगर आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर एक यूजर फ्रेंडली हाई क्वालिटी कंटेंट लिख रहे हो तो आप गूगल एडवर्ड से भी एड्स लगाकर कमाई कर सकते हैं. बस दोस्तों आपको गूगल एडवर्ड का एक सही तरीका सीखना होंगा जो आप यूट्यूब पर कई सारी वीडियो मिल जाएगी वह से आप देखकर सीख सकते हैं और दोस्तों गूगल एडवर्ड से अच्छा खासा सर्च ट्रैफिक जनरेट करके एक अच्छी इनकम जनरेटर सकते हैं.

  • ट्रिक10

अब लास्ट ट्रिक में दोस्तों आपको बताऊंगा कि आपको अपने ब्लॉक पर डेली काम से कम 10 पोस्ट डालना होगा और दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करके डालना होंगा. उसी के साथ-साथ दोस्तों आपको कम से कम 10 वेब स्टोरी भी डालना होगा, दोस्तों आप धीरे-धीरे देखेंगे की आपकी वेबसाइट पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक बढ़ने लगेगा और आप अपने ब्लॉक पर गूगल ऐडसेंस से अच्छे ट्रैफिक के साथ एक अच्छी से अच्छी $कमाई करने लगेंगे।

अगर दोस्तों अपने मेरी बताई इस 10 ट्रिक को फॉलो कर लिया तो आपकी वेबसाइट पर जरूर 100% ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा. ऐसा करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अच्छे से अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो।

  • Screenshot
how to boost organic traffic
how to boost organic traffic

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको यहां जानकारी मेरे द्वारा बताई गई कैसी लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा और दोस्तों आप अगर इन स्टेप को फॉलो करते हैं तो आपको ब्लॉगिंग की दुनिया में जरुर सफलता मिलेगी मैं भी दोस्तों कई संघर्ष के बाद में सीखा हु यूटुब से तो दोस्तों बेरोजगार रहने से अच्छा है। आप ब्लॉगिंग सिख के ऑर्गेनिक ट्रैफिक ड्रॉप करके पैसे भी कमाओगे और घर बैठे कम भी करोगे।

यहाँ भी पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top