नई दिल्ली :- आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी आवश्यकता आज हर काम के लिए होती है. आज के समय में सिम कार्ड लेना हो, बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, लोन लेना हो या फिर राशन कार्ड ही क्यों ना बनवाना हो सभी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड में आपकी बायोग्राफी तथा डेमोग्राफी जानकारी होती है. इसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस तथा बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल है.
आधार कार्ड में डीओबी चेंज
कई बार देखा जाता है कि लोगों की आधार कार्ड में डीओबी गलत हो जाती है. इसके कारण उन्हें अनेक परेशानियां उठानी पड़ती है. यदि आपका आधार कार्ड में भी कोई गलती है तो इसे जल्द से जल्द ठीक कर ले वरना आप कैसे कारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आज हम आपको बताते हैं कि यदि आपके आधार कार्ड में भी डेट ऑफ बर्थ गलत है तो आप इसे किस प्रकार ठीक कर सकते हैं.
आधार में डीओबी सही करने का प्रोसेस
- आप अपने सभी जरूर डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार में हुई गलती को ठीक कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. यहां जाकर आपको काउंटर से करेक्शन फॉर्म लेकर भरना है.
- इसमें अपना नाम आधार नंबर तथा जानकारी देनी होगी जो आपको ठीक करनी है. इसके बाद आधार सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेकर उसे वेरीफाई करेगा आपका फोन को चेक कर कंफर्म किया जाएगा.
- सभी डॉक्यूमेंट सभी पाए जाने पर आपकी डब को अपडेट कर दिया जाएगा. के लिए आपको 50 रुपये की फीस भी देनी होती है.
- आधार सेंटर पर आपको यूआरएल स्लिप दी जाती है, जिसका उपयोग करके आप आधार अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
- यदि आप चाहे तो अपडेट आधार को यूआइडीएआइ की साइट पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आवश्यक डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदलवाने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है
- पैन कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- बैंक पासबुक
- यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट