नई दिल्ली :- हर रोज लाख लोग हैं जो ट्रैफिक नियम को तोड़ते हैं, जिस वजह से उन्हें जुर्माना देना पड़ता है ।ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों को अपनी आदत को बदलना होगा नहीं तो किसी दिन आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और परमिट कैंसिल हो जाएगा, इतना ही नहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। आएगी जानते हैं क्या है पूरी खबर ।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कैंसिल होगा ड्राइविंग लाइसेंस
गोरखपुर शहर में लगातार 21 लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। इसमें स्कूटी से लेकर बस शामिल है। इनमें से दो स्कूटी सवार ऐसे हैं जिन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है ।एक स्कूटी सवार ने 89 बार और दूसरे ने 80 बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है ।ट्रैफिक विभाग ने अब इन दोनों चालको का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा है ।पत्र में बताया गया है कि अब तक चालान किए गए वाहनों की जांच में पता लगा है कि 21 वाहनों में से इन दो चालकों ने सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है। इनका कई बार चालान काटा गया है ।लेकिन अभी भी इनमें कोई सुधार नहीं है ।
21 वाहनों का रद्द हो सकता है लाइसेंस
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार का कहना है कि हाल ही में हुई जांच में 21 वाहनों की पहचान की गई है। इन्होंने सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है ।इन 21 वाहनों का लाइसेंस रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए आरटीओ को पत्र भेज दिया गया है। भविष्य में अगर कोई चालक बार-बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।