टेक डेस्क :- टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होड़ लगी रहती है. परंतु फिर भी जिओ ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बना रखा है. भारत में रिलायंस जिओ के 44 करोड़ से भी अधिक यूजर है. अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कंपनी समय – समय पर अनेक बेहतरीन प्लान लॉन्च करती है. यदि आप भी अपने लिए कोई अच्छा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो जिओ में आपको अनेक ऐसे ऑफर मिलते हैं
50 दिन तक फ्री इंटरनेट
जिओ कंपनी आपको 50 दिनों तक फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा रही है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि आईपीएल को देखते हुए जिओ यह शानदार ऑफर लेकर आया है. यदि आपको भी क्रिकेट का शौक है तो यह ऑफर आपके लिए ही है. तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
जिओ का धमाकेदार ऑफर
यदि आप भी जिओ फाइबर अथवा जियो एयरफाइबर के ग्राहक है तो आपको 50 दिन तक फ्री में इंटरनेट का उपयोग करने का मौका मिल रहा है. यह सुविधा आपको एकदम मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि, इसके लिए जियो ने कुछ कंडीशंस रखी हुई है. कंपनी ने यह सर्विस अपने जियो ट्रू 5G यूजर्स के लिए लॉन्च की है. आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आप अपने कनेक्शन पर दो हफ्ते से ज्यादा 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हो.
जियो एयर फाइबर प्लान के लिए कंडीशन
फ्री इंटरनेट का फायदा उठाने के लिए आपको 599 रूपये का रिचार्ज करना होता है. इस प्लान में ग्राहकों को 6 या 12 महीने का रिचार्ज एक साथ लेना पड़ेगा. इसका फायदा उठाने के लिए आपको 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है.
599 वाला जियो एयर फाइबर प्लान
599 में मिलने वाला एयर फाइबर प्लान एक बेसिक प्लान है. इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 300 एमबीपीएस स्पीड का इंटरनेट मिलता है. यदि डेटा की बात करें तो इसमें आपको टोटल 1000 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके साथ ही रिलायंस जिओ ने इस पैक में ग्राहकों को 550 से अधिक टीवी चैनल का भी फ्री एक्सेस दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने ओटीटी लवर्स के लिए disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव, जिओ 5, जिओ सिनेमा ओल्ड बालाजी जैसे कई एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया गया है.
Amit