चंडीगढ़ 🚇:- हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को लेकर बड़ी खुशखबरी है! बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का विस्तार करने की दिशा में डीपीआर पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही इस नए रूट पर लगभग 10 से 11 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यात्रा और भी सुविधाजनक होगी। 🚆
🌐 पलवल मेट्रो को KMP और ऑर्बिटल रेल से जोड़ा जाएगा
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने बताया कि इस मेट्रो रूट को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) और हरियाणा ऑर्बिटल रेल से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि इस पर पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा, लेकिन 6 महीने के भीतर इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली जाएगी। 📑
🚉 पलवल, गुरुग्राम, सोनीपत और अन्य जिलों को होगा फायदा
इस प्रॉजेक्ट से पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत तक बन रहे हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का भी काम जारी है। इस प्रॉजेक्ट के लिए इन जिलों के 67 गांवों से 1665 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है।
📅 प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद शुरू हुआ काम
गौरतलब है कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार की मांग करीब एक साल पहले उठी थी। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने पलवल में आयोजित जनसभा में इस योजना की घोषणा की थी, जिसके बाद से इस प्रॉजेक्ट पर ग्राउंड वर्क तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। 🏗️
इस मेट्रो प्रोजेक्ट से यात्रा में तेजी और आराम मिलेगा, साथ ही आर्थिक विकास और प्रवासन में आसानी भी होगी। 🚄🌆