नई दिल्ली :- भारत में पितरों को खुश करने के लिए पितृ पक्ष में रोजाना इन पांच स्थानों पर दिया जलाना शुभ माना जाता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से ऐसे पांच स्थान है जहां पर दीपक जलाने से केवल पितृ ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी भी खुश होती है ।भारत में पितृपक्ष का आरंभ हो चुका है और आने वाले 15 दिन तक आपको पितरों को खुश करने के लिए रोजाना इन स्थानों पर दीपक जलाना है।
दक्षिण दिशा में जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा पितरों की होती है। ऐसे में अगर आप पितृ पक्ष के 15 दिन हर रोज दक्षिण दिशा में दीपक जलाते हैं तो इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितृ प्रसन्न होते हैं। हमें 15 दिन तक इस दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाना होता है।
पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक
पितृपक्ष के 15 दिनों में रोजाना शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे काले तिल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाने से हमारे पितृ प्रसन्न होते हैं ।पीपल में देवी देवताओं के साथ पितरों का वास होता है। पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है ।
घर के मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक
पितृ पक्ष के 15 दिन तक हमें शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे पितृ प्रसन्न होते हैं ।मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है ।हमें हमेशा हमारा मुख्य द्वार साफ सुथरा और रोशन रखना चाहिए ।
पितरों की तस्वीर के नीचे जलाएं दीपक
आपने अपने घर में जिस स्थान पर पितरों की तस्वीर रखी है उस स्थान पर पितृपक्ष के 15 दिनों तक दीपक जरूर जलाना चाहिए। अगर आपके घर में तस्वीर के नीचे दीपक जलाने की कोई जगह नहीं है तो आप अपने पूर्वजों की तस्वीर पर दिया उतारकर उसे दक्षिण दिशा में रख सकते हैं ।यह उपाय करने से आप पर हमेशा पितरों की कृपा बनी रहेगी और कभी घर में अन्न-धन की कमी नहीं होगी।
उत्तर पूर्व कोने में जलाएं दीपक
पितृपक्ष के दौरान हमें उत्तर पूर्व कोने में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है, साथ ही शाम के समय किचन में पानी के पास दीपक जलाने से भी पितरों का आशीर्वाद मिलता है। हमें यह दीपक पितृपक्ष के पूरे 15 दिन जलाना है। ऐसा करने से हमें घर में सुख और समृद्धि का एहसास होता है।