नई दिल्ली :- मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक है. पेट्रोकेमिकल से लेकर ग्रीन एनर्जी, टेलीकॉम से लेकर मीडिया एंटरटेनमेंट के साथ रिलायंस का अलग-अलग सेक्टर में कारोबार फैला हुआ है. जैसा कि आप जानते हैं मुकेश अंबानी ने जिओ से आईपीएल मैच के मीडिया राइट्स प्राप्त कर उसे फ्री में दिखाने का फैसला लिया है. अपने इस कदम से मुकेश अंबानी IPL प्रेमियों का दिल तो जीत ही रहे हैं इसके साथ-साथ वह करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं.
फ्री में आईपीएल दिखाकर भी कमाई
जिओ सिनेमा पर फ्री में आईपीएल मैच दिखाकर मुकेश अंबानी लंबे समय के लिए अपना बिजनेस बना रहे हैं. ऐसा करने से मुकेश अंबानी का घाटा नहीं हो रहा बल्कि वह और अधिक पैसा कमा रहे हैं. पिछले साल आईपीएल के दौरान जिओ सिनेमा ने फ्री में आईपीएल दिखाकर 3239 करोड रुपए की कमाई की थी तथा इस बार यह है आंकड़ा 4000 करोड़ के पास पहुंच गया है.
ऐसे करते हैं कमाई
जिओ कंपनी जिओ सिनेमा पर फ्री में मैच दिखाकर केवल विज्ञापनों से करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है. जिओ ने लांग टर्म का फायदा देखते हुए विज्ञापन की कास्टिंग कम रखी है ताकि एडवरटाइजर्स उनके साथ लंबे समय तक बन रहे. आईपीएल मैच के दौरान ब्रांड स्पॉटलाइट का ऑप्शन भी है, जहां कंपनियों को स्पेशल अटेंशन मिलता है.
इंटरनेट डेटा से कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल कैंपेन में करीब 18 स्पॉन्सर तथा ढाई सौ एडवरटाइजर्स है जिसमे dream11, पार्ले, ब्रिटानिया तथा एचडीएफ बैंक जैसे बड़े ब्रांड है. इन ब्रांड स्पॉटलाइट से जिओ की कमाई होती है. इसके साथ ही इंटरनेट डेटा के यूज़ से भी जिओ कमाई करता है. मैच देखने के लिए यूजर्स को अधिक इंटरनेट की आवश्यकता होती है. ग्राहकों द्वारा ज्यादा इंटरनेट खर्च करने से कंपनी को फायदा होता है.
फ्री देकर बिजनेस हीट
मुकेश अंबानी शुरू से ही फ्री ऑफर देखकर बिजनेस को हिट करने में माहिर है. जब उन्होंने रिलायंस जिओ को लांच किया था, तब भी लोगों को फ्री में डाटा, कॉलिंग तथा अनलिमिटेड ऑफर्स दिए थे. मुकेश अंबानी की कंपनी फ्री में सुविधा देखकर ग्राहकों को अपनी और खींच लेती है. फ्री वाला जिओ का ऑफर इतना सुपरहिट हुआ की 2 सालों में जिओ टेलीकॉम सेक्टर की नंबर वन कंपनी बन गई थी.