चंडीगढ़ | हरियाणा में राशनकार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि प्रदेश के सभी राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए राशन डिपुओं के संचालकों को व्यवस्था बनाने के आदेश जारी किए हैं.
मंत्री ने जारी किए आदेश
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में नवंबर महीने का राशन तेल नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ रही थी, जबकि अब दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस बारे में हैफेड और कनफेड को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह भरपूर मात्रा में प्रदेश के सभी राशन डिपो में तेल भिजवाएं. राशन डिपो संचालकों को दोनों महीनों की बायोमैट्रिक लोगों को करवाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए एनआईसी को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है. ऐसे में नवंबर में वंचित रह गए लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपो पर खाने का तेल मिलेगा.
शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. यदि किसी जगह से शिकायत सामने आई तो राशन डिपो संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से नवंबर महीने में कुछ जिलों के कई राशन डिपो पर फोर्टिफाइड सरसों और सूरजमुखी का तेल लाभान्वितों तक नहीं पहुंच पाया था, जिसकी जानकारी मिलने पर विभाग के आला अधिकारियों को इस बारे में लाभान्वितों के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.