फतेहाबाद :- रोडवेज अधिकारियों ने फतेहाबाद डिपो की बीएस 6 मॉडल की पांच बसें नारनौल डिपो को भेज दी है। जिसके बदले में नारनौल डिपो ने फतेहाबाद डिपो को भी पांच बसें दी है, जो बीएस 3 व बीएस 4 मॉडल की है। फतेहाबाद डिपो के द्वारा जो बसें नारनौल डिपो को भेजी गई है वह बसें दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ के अलावा अंतरराज्यीय रूटों पर चलती थी। बसों को नारनौल भेजने के कारण जिले के नागरिकों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डिपो के पास कुल 27 बसें
रोडवेज के पास जिले में कुल 185 बसें हैं। जिनमें से सड़कों पर 175 बसें चल रही हैं। कुल 175 बसों में रोडवेज के पास पहले 32 बसें बीएस 6 मॉडल की है। नारनौल डिपो को भेजने के बाद जिले में अब कुल 27 बसें हैं, जो बीएस 6 मॉडल की रह गई है। जो एनसीआर इलाके में चल सकती हैं। जिले में रोडवेज के पास किलोमीटर स्कीम वाली भी 20 बसें है, लेकिन वो बसें भी एनसीआर इलाके में नहीं चल सकती। फतेहाबाद से रोजाना 13 बसें दिल्ली, 10 बसें चंडीगढ़, 5 बसें गुरुग्राम सहित कई बसें एनसीआर इलाके में रोजाना यात्री को लेकर जाती है।