नई दिल्ली :- भारत सरकार के द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तथा बेघर परिवारों को उनका अपना पक्का मकान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के साथ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है और इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आप सभी व्यक्तियों को आवेदन करना होता है। चूंकि इस प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होता है और सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया को और भी अधिक सुविधाजनक एवं आसान बनाने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप सभी पात्र व्यक्ति अपने घर बैठकर ही इस योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे आवेदन पूरा कर सकते हैं।
अगर आपको अभी तक इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं हुआ है और आप गरीबी रेखा श्रेणी से आते हैं तो निश्चित तौर पर आपको भी योजना के तहत आवेदन पूरा कर लेना चाहिए ताकि आपको भी योजना का लाभ मिल सके और आपको भी आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो सके।
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के नए ऐप AwaasPlus के माध्यम से कैसे आवेदन पूरा किया जाता है उसकी संपूर्ण जानकारी कुछ स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप भी घर बैठकर संबंधित अप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे भी कराए जा रहे हैं ताकि पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके और अगर आपने अभी तक सर्व नहीं करवाया तो जल्द सर्वे करवा ले और जल्द से जल्द इसका आवेदन पूरा कर लें क्योंकि वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत पात्र लाभार्थियों को निम्नलिखित फायदे मिलते हैं :-
- ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा की श्रेणी के लाभार्थियों को सुरक्षित और स्थाई मकान दिए जाते हैं।
- मैदानी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को इस योजना के अंतर्गत 120000 की वित्तीय राशि प्राप्त होती है।
- जबकि पहाड़ी या दुर्गम क्षेत्रों में लाभार्थियों को ₹1.30 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- इसके अतिरिक्त इस योजना के लाभार्थियों को शौचालय निर्माण, गैस कनेक्शन और बिजली जैसी अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के लिए पात्रता निम्नलिखित है :-
- ऐसे परिवार जिनके पास में कोई भी पक्का मकान नहीं है वह पात्र माने जाएंगे।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में आने वाले परिवार पात्र होंगे।
- अनुसूचित जाति और जनजाति अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि श्रेणी पात्र होंगे।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी नागरिक हैं जिनको इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं माना जाएगा वह निम्न है :-
- आयकर दाता परिवार।
- जिनके पास दोपहिया, चारपहिया वाहन या ट्रैक्टर हैं।
- सरकारी नौकरी वाले परिवार।
- जिनके पास पहले से ही पक्का मकान है।
इस योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता विवरण (आधार से लिंक)।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए AwaasPlus ऐप का उपयोग करके आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-
- सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से AwaasPlus को इंस्टॉल कर लेना है।
- ऐप इंस्टॉल कर लेने के बाद ओपन करें और आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें।
- इसके बाद में आपको फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- अब आपके सामने न्यू फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आप अपना नाम, पता, परिवार की जानकारी और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- इसके बाद में आपको अपने सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद में आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- इसके साथ ही आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।