ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से SUV की कैटेगरी में Mahindra Scorpio Classic को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट S को खरीदने का मन बना रहे हैं और दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

See also  300km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Tata Nano Ev, लुक और फीचर्स से लगा देगी मारुति की लंका

Mahindra Scorpio Classic S Price

Mahindra की ओर से Scorpio को SUV के तौर पर लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के बेस वेरिएंट Classic S को 13.61 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम (Mahindra Scorpio Classic S Price) कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.75 लाख रुपये आरटीओ और करीब 97 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के अलावा टीसीएस चार्ज, एमसीडी और फास्‍टैग के 27832 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Mahindra Scorpio Classic S on road price करीब 16.61 रुपये के आस-पास हो जाती है।

Advertisements
See also  Jio की ये इलेक्ट्रिक साइकिल सबके लिए बनी आकर्षण, एक बार चार्ज में चलती है 100km

दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप इस गाड़ी के Classic S वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 14.61 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 14.61 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 23509 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

See also  Rajdoot News: बुजुर्गों की पहली पसंद राजदूत अब नए अवतार में, फीचर्स और माइलेज देख आप भी लाना चाहेंगे घर

कितनी महंगी पड़ेगी गाड़ी

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 14.61 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 23509 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Mahindra Scorpio के Classic S वेरिएंट के लिए करीब 5.13 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी गाड़ी की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 21.74 लाख रुपये हो जाएगी।