नई दिल्ली :- फेस्टिव सीजन के बाद पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट पर राहत मिलनी शुरू हो गई है. देश में सबसे ज्यादा पैसेंजर्स लोड वाली एयरलाइन IndiGo ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर किराए और ऐड-ऑन छूट देने के लिए गेटअवे सेल (IndiGo Getaway Sale) को अनाउंस किया है. पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर बहुत ही सीमित अवधि 11 नवंबर से 13 नवंबर, 2024 तक ही बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसमें आप 01 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक की अपनी फ्लाइट के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
सिर्फ 1111 रुपये में होगा हवाई सफर
IndiGo के इस स्पेशल गेटअवे सेल में डोमेस्टिक पैसेंजर्स को 1,111 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट मिलेगा. वहीं, इंटरनेशनल रूट पर 4,511 रुपये की शुरुआती कीमत से फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. कस्टमर्स सिर्फ 111 रुपये की कीमत पर सीट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ चुनिंदा सुविधाओं पर 15 फीसदी तक की छूट का आनंद ले सकते हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस पर भी है ऑफर
टाटा ग्रुप की एयरलाइन Air India Express भी पैसेंजर्स को सस्ती फ्लाइट देने के लिए फ्लैश सेल लेकर आई है. जिसमें सिर्फ 1599 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट बुक करते हैं. इस ऑफर में सभी मेजर बुकिंग डेस्टिनेशन के लिए आपको फ्लाइट टिकट मिल जाएगी. पैसेंजर्स के लिए ये फ्लैश सेल 13 नवंबर, 2024 तक बुकिंग के लिए ओपेन है. इसमें आप 19 नवंबर, 2024 से लेकर 30 अप्रैल, 2025 तक ट्रैवल के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.