नई दिल्ली :- 1 फरवरी के बजट में कई तरह के अनाउंसमेंट किए गए. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ी घोषणा बुजुर्गों को लेकर भी की. वित्त मंत्री ने कहा कि सीनियर सिटिजंस को ब्याज से होने वाली कमाई पर टीडीएस छूट को नए फाइनेंशियल ईयर में दोगुना कर दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद बुजुर्गों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme, SCSS) जैसी स्कीम्स काफी फायदेमंद हो गई हैं. अगर आप भी FD में निवेश करना चाहते हैं तो नए फाइनेंशियल ईयर से घर के बुजुर्गों के नाम से FD करवाएं, इससे आप डबल मुनाफा कमा सकते हैं. समझिए कैसे.
एफडी को निवेश का भरोसेमंद जरिया मानते हैं बुजुर्ग
दरअसल देश के ज्यादातर बुजुर्ग एफडी को निवेश का भरोसेमंद जरिया मानते हैं और रिटायरमेंट के बाद अपनी जमापूंजी पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए अपनी रकम को वो सुरक्षित रखने के लिए एफडी में निवेश करते हैं. सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए एफडी पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ाकर इसे दोगुना कर दिया है.
अभी TDS को लेकर ये है लिमिट
अब तक बुजुर्गों की एफडी पर ब्याज के जरिए सालाना कमाई अगर 50,000 रुपए से ज्यादा हो जाए तो TDS काटा जाता है, लेकिन नए फाइनेंशियल ईयर से ये लिमिट 1,00,000 रुपए होगी. मतलब अगर FD, SCSS जैसी स्कीम्स से वो ब्याज के तौर पर 1,00,000 तक कमाई करते हैं, तो उस पर टीडीएस कटौती नहीं की जाएगी.