नई दिल्ली :-RBI ने एक बार फिर से रेपो रेट में कटौती नहीं कर लोगों को निराश किया. वहीं अब देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दे दिया है. HDFC बैंक ने कुछ पीरियड के लिए लोन पर MCLR रेट में बढ़ोतरी कर दी है. एमसीएलआर रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बैंक के इस झटके के बाद ओवरनाइट पीरियड के लिए लोन की दर 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी हो गई है. नई ब्याज दरें 7 दिसंबर से ही लागू कर दी गई है.
HDFC बैंक के ग्राहकों को झटका
बैंक ने ओवरनाइट पीरियड की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे 9.15 फीसदी से बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया है. बैंक के इस फैसले से HDFC से होम लोन, कार लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई पर असर दिखेगा. MCLR बढ़ने से फ्लोटिंग लोन की ब्याज दरें बढ़ जाती है, जिसके चलते मौजूदा ग्राहकों की EMI बढ़ जाती है. बता दें कि बैंक ने सिर्फ ओवरनाइट एमसीएलआर में बदलाव किया है. बाकी पीरियड की लोन दरों को स्थिर रखा गया है. MCLR रेट बढ़ने से मौजूदा ग्राहकों के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ब्याज दरें बढ़ गई. वहीं जो लोग बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें महंगा लोन मिलेगा.
PayZapp वॉलेट वालों को भी बैंक ने दिया झटका
इससे पहले बैंक ने अपने PayZappवॉलेट यूजर्स को भी झटका दिया है. 6 दिसंबर को बैंक ने नोटिफिकेशन भेजकर इसकी जानकारी दी और कहा कि पेजैप वॉलेट में क्रेडिट कार्डसे पैसा लोड करने पर 2.5 फीसदी प्लस GST का चार्ज देना होगा. हालांकि पेजैप वॉलेट में यूपीआई या डेबिट कार्ड के जरिए से पैसे ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. पहले ये चार्ज 1.5 फीसदी था, जिसे 6 दिसंबर से बढ़ाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया.
बता दें कि PayZapp एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है. इस ऐप की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट, बिल पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं. जिसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल्स, मोबाइल रिचार्ज सारे काम होते हैं.