नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार ने आनंद विहार तथा सराय काले खां बस टर्मिनलों की कायपलट करने का निर्णय लिया है. इन दोनों टर्मिनल का रिनोवेशन करने के लिए सरकार तैयार हो गई है. इन्हें मल्टी मॉडल हब के रूप में अपग्रेड करने के लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इंटीग्रेटेड जोनल प्लान को डीडीए की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
बनेगा मल्टी मॉडल हब
रिडेवलपमेंट एक ट्रांसिट ओरिएंट, मिक्स लैंड यूज़ डेवलपमेंट की धारणा से जुड़ा है. जिसका उद्देश्य ट्रांसपोर्ट सेंटर के आसपास कमर्शियल, कल्चरल, ऑफिस, मनोरंजन तथा रिहायशी एरिया को एकीकृत करना है. सरकार के द्वारा अब एक ही स्थान के अंदर शॉपिंग कंपलेक्स, बजट होटल, रेस्टोरेंट तथा कैफे, ऑफिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि शुरुआती प्लानिंग में दो आईएसबीटी पर 6 मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा.
मिलेंगी यह सुविधा
मिली जानकारी के मुताबिक बेसमेंट में पार्किंग तथा आईएसबीटी के अराइवल क्षेत्र की सुविधा मिलेगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर एक पैसेंजर लॉन्च की सुविधा होगी. पहले तीन मंजिली डिपार्चर क्षेत्र के लिए समर्पित होगी. उनके उपर चार्जिंग तथा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट स्थित होंगे. इसके अलावा टिकट एटीएम की शुरुआत से यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाएगा. अन्य सुविधाओं में एक शॉपिंग एरिया, क्लॉक रूम, फूड कोर्ट तथा टॉयलेट होंगे.
रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम
यह मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम दिल्ली मेट्रो तथा रेलवे के स्टेशनों के एंट्री गेट को आपस में जोड़ेगा. आनंद विहार तथा सराय काले खां दोनों टर्मिनल को आरटीएस स्टेशन बनाने की तैयारी है. डीएमआरसी ने इस परियोजना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की भूमिका निभाई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह मॉडर्नाइज्ड आईएसबीटी पूरे भारत के भविष्य की ट्रांसपोर्ट परियोजनाओं के लिए मॉडल के रूप में कार्य करेगा.
सरकारी अधिकारियों के बयान
एक सरकारी अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि इस परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ – साथ अन्य एजेंसी का भी महत्वपूर्ण सहयोग है. यह रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट दिल्ली ट्रांसपोर्ट के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने तथा इसे जनता के लिए अधिक कुशल तथा अनुकूल बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. अधिकारियों का कहना है कि उनका उद्देश्य जगह का अधिकतम उपयोग करना तथा लोगों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देना है.