नई दिल्ली :- अब आपको कैश निकलवाने के लिए बार – बार बैंक तथा एटीएम के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है.अब आप घर बैठे कैश ले सकते हैं. हो सकता है यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा हो परंतु बैंक ने एक ऐसी सर्विस शुरू की है जिसकी मदद से कैश सीधा आपके घर तक पहुंचाया जाता है. चलिए आपको इस सर्विस के बारे में डिटेल से बताते हैं.
आधार एटीएम
आधार एटीएम एक ऐसी सुविधा है जो आपको घर बैठे कैश निकालने की सुविधा उपलब्ध कराती है. आधार एटीएम सर्विस का अर्थ अनेबल पेमेंट सर्विस है. इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करना होगा. इसके बाद आधार एटीएम सर्विस की सहायता से खाताधारक के बायोमेट्रिक का इस्तेमाल कर बैंकिंग सर्विस दी जाएगी.
ऐसे बनवाये आधार एटीएम
आधार से लिंक बैंक खातों के ग्राहक की बायोमेट्रिक डिटेल के माध्यम से उन्हें बेसिक बैंकिंग सर्विस की सुविधा जैसे कैश, विड्रोल, बैलेंस इंक्वारी, कैश विड्रोल, मनी स्टेटमेंट जैसी सुविधा घर पर ही मिल जाती है. इसके साथ ही इस सर्विस से आप आधार टू आधार फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यदि आपने अपने एक आधार नंबर से कई बैंक खातों को लिंक कर रखा है तो ट्रांजैक्शन करते वक्त आपको अपना बैंक खाता सेलेक्ट करना होगा जिससे आप कैश निकालना चाहते हैं. इस सर्विस में आप दस हजार रुपए तक का कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आपको आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड आदि डिटेल फील करें.
- नेक्स्ट स्टेप में बैंक का नाम दर्ज करें जहां आपका खाता है.
- इसके बाद आई एग्री के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर दे
- थोड़ी देर के बाद पोस्टमैन आपके घर कैश लेकर आएगा.
जानकारी के लिए आपको बता दे की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए कैश घर पर मंगवाने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु डोर स्टेप सर्विस के लिए बैंक आपसे चार्ज करेगा.