अब इन वाहन चालकों को 15 साल नहीं देना होगा टोल टैक्स, NHAI ने जारी किया बड़ा आदेश
Advertisements

अब इन वाहन चालकों को 15 साल नहीं देना होगा टोल टैक्स, NHAI ने जारी किया बड़ा आदेश

Advertisements

नई दिल्ली :- नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया समय-समय पर लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किये जाते हैं। हाल ही में एनएचएआई ने एक बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अब लोगों को 15 साल तक किसी तरह के टोल (toll tax payment) का कोई भुगतान नहीं करना होगा। एनएचएआई के इस प्लान की वजह से लोग हजारों रुपये तक की बचत कर सकेंगे। इस प्लान की वजह से सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जो डेली टोल को क्रोस करके ट्रेवल करते है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

   
Advertisements

इस योजना की होगी शुरुआत

भारत सरकार द्वारा एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई है, जिसकी वजह से हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए ट्रेवल करना न सिर्फ आसान होगा बल्कि ये उनको काफी सस्ता भी पड़ने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास (annual toll pass news) के सुविधा को शुरू कराने का फैसला लिया है। इसका मतलब हैं कि अब आपको बार-बार FASTag रिचार्ज (FASTag Recharge) कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

See also  चंडीगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, अगले इतने दिन बंद रहेंगे प्लेटफॉर्म

टैक्स से मिलेगी राहत

सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे (National Highways and Expressways) पर टोल भुगतान करे काफी आसान बनाने के लिए निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास को बनाने का प्रस्ताव रखा है। एनएचएआई का ये प्लान काफी ज्यादा लाभकारी हो सकता है। इसका सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जो अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं। इस योजना के मुताबिक एक बार की राशि (fastag annual charges) का भुगतान करके आप साल भर या जीवनभर के लिए टैक्स से राहत पा सकते हैं।

Advertisements

महज इतनी राशि का करना होगा भुगतान

हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने साल के टोल पास की कीमत (one year toll pass price) को 3 हजार रुपये तक तय किया है। पास को खरीदने के बाद आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के ही राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि 15 साल की वैलिडिटी वाला लाइफटाइम टोल पास भी आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी कीमत 30 हजार रुपये (lifetime toll pass price) होगी। ये पास उन लोगों के लिए लाभकारी होगा जो लंबे समय तक के लिए टोल टैक्स से छुटकारा पाना चाहते हैं।

See also  Toll Tax News: अब इन गाड़ियों पर नहीं लगेगा टोल, ये वाहन होंगे छूट के दायरे से बाहर

इस तरीके से काम करेगा सिस्टम

इस नये सिस्टम को मौजूदा FASTag (FASTag new rules) के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। यानी इसके लिए आपको कोई नया कार्ड खरीदने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आप वार्षिक या लाइफटाइम पास को अपने फास्टेग अकांउट (FASTag account) के साथ लिंक कर दिया जाएगा। जब आप टोल प्लाजा से निकलेंगे, तो आपका टोल अपने आप कट जाएगा।

मिलेंगे ढ़ेरों लाभ

– इस नए सिस्टम (new FASTag system benefits) की वजह से आपको बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इसके भारी भरकम खर्च से भी छुटकारा पा सकेंगे।

See also  अगर आपने भी आपकी गाड़ी में लगवाया है फास्टैग तो जाने ये नया नियम, हाइवे पर नहीं लगता है ये टोल

– दूसरे फायदे के बारे में बात करें तो इसके कारण टोल प्लाजा (toll plaza) पर ट्रैफिक की भीड़ को भी नियंत्रण में रखा जा सकेगा।
– टोल भुगतान की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। ​

जानिये कौन का पास हैं बेहतर

अगर फिलहाल के बारे में बात करें तो अभी निजी कारों (toll pass for car) के लिए 340 रुपए महीना के हिसाब से पास बनता है। लेकिन ये केवल एक टोल प्लाजा पर ही मान्य रहता है। वहीं अगर 3 हजार रुपए (one year toll pass for car) में आप एक साल के लिए पास बनवा लेते हैं तो ये पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर माना जाता। ये योजना मासिक पास की तुलना में बेहद सस्ती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top