अब शोरूम से केवल 50 हजार मे मिलेगी मारुति के ये कार, 1000 रुपये बनेगी EMI
Advertisements

अब शोरूम से केवल 50 हजार मे मिलेगी मारुति के ये कार, 1000 रुपये बनेगी EMI

Advertisements

नई दिल्ली :- 1 जनवरी, 2025 से नई कारों की खरीदना महंगा होने वाला है। ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों पर 3% से 4% तक की बढ़ोतरी करना वाली हैं। अब आपसे कहा जाए कि इन कीमतों के बाद भी आप मारुति की कोई कार शोरूम पर जाकर 1 लाख से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं, तब शायद आपको यकीन नहीं हो। हालांकि, ये बात एकदम सच है। दरअसल, मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) शोरूम से सेकेंड हैंड कारों को बेचती है। यहां पर मारुति के नए और पुराने दोनों सेकेंड हैंड मॉडल काफी किफायती दाम पर मिल जाते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

 

मारुति की हजारों यूज्ड कार मिलेंगी

देशभर के सभी प्रमुख शहरों में ट्रू वैल्यू के शोरूम है। जो ग्राहक शोरूम पर नहीं जाना चाहते वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कार के बारे में पता लगा सकते हैं। यहां पर अपना शहर चुनने का ऑप्शन होता है। यानी आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में मारुति कार के कितने सेकंड हैंड मॉडल मिल रहे हैं। यहां पर 50 हजार रुपए से कारों की कीमतें शुरू हो जाती हैं। यहां ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ईको, सेलेरियो, बलेनो, ब्रेजा, ओमिनी, अर्टिगा, सियाज, रिट्ज, एस-क्रॉस, एस-प्रेसो, इग्निस, जेन, ए-स्टार समेत कई दूसरे मॉडल भी मिल जाएंगे।

Advertisements
See also  दिलों पर राज करने आई नई Maruti Wagon R, अब बिना टेंशन मात्र 1.50 लाख में लाए घर

कारों पर कंपनी का सर्टिफिकेट

कंपनी जिन सेकेंड हैंड कार के साथ ट्रू वैल्यू सर्टिफिकेट दे रही है उनकी संख्या दो हजार से ज्यादा है। इस सर्टिफिकेट वाली कारों पर कंपनी मिनिमम 6 महीने की वारंटी के साथ 3 फ्री सर्विस भी देती है। हालांकि, ऐसी कारों की शुरुआती कीमत 75 हजार रुपए से शुरू है। कार का मॉडल, ईयर, वैरिएंट (पेट्रोल, डीजल, CNG), किलोमीटर रनिंग की डिटेल भी दी होती है। कार की ओरिजनल फोटो भी होती है। कार जिस शहर में होती है ग्राहक को डिलीवरी उसी शहर से लेनी होगी।

See also  DDA ने 3400 फ्लैट्स की बिक्री शुरू होते ही खरीदारों की लगी भीड़, सिर्फ 50 हजार में मिल जाएगा सपनों का घर

गाड़ी से जुड़े सभी डॉक्युमेंट मिलेंगे

कार खरीदने पर आपको डॉक्युमेंटेशन के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। कंपनी कार के ट्रांसफर पेपर से लेकर NOC और अन्य पेपर्स आपको एक ही जगह पर देगी। यहां से मारुति का के सभी मॉडल्स जैसे Alto, WagonR, Swift, Dzire, Eeco, Ritz, S-Cross, Baleno, Brezza, Ignish, Celerio, A-Star, S-Presso, Gypsy, XL6 या अन्य को खरीद सकते हैं।

See also  घर बनाने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बाजार मे औंधे मुँह गिरे सरिया और सीमेंट के भाव

EMI का ऑप्शन भी मौजूद

हर कार के पास EMI कैल्कुलेटर दिया होता है। आप लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट के हिसाब से इसे कैल्कुलेट कर सकते हैं। जैसे, जिस ऑल्टो LX की कीमत 50 हजार रुपए है। उस पर 40 हजार रुपए का लोन मिल जाएगा। इस लोन को आप 10% के इंटरेस्ट के साथ 4 साल के लिए लेते हैं। तब आपकी मंथली EMI 100 रुपए होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top