नई दिल्ली :- एनसीआर वासियों के लिए किरंज टोल प्लाजा से डीएनडी-केएमपी, मुंबई-वड़ोदरा आना-जाना 12 नवंबर से तीन गुना महंगा हो जाएगा। टोल की नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी। एक तरफ से आवाजाही के साथ ही मल्टीपल जर्नी और मासिक पास की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। अब कार से किरंज टोल प्लाजा पर एक तरफ के लिए 150 रुपये टोल देना होगा, जबकि पहले यह दरे 50 रुपये थीं। वहीं बदरपुर टोल प्लाजा की दरें अन्य सभी टोल प्लाजा से कम हैं।
तीन हिस्सों में बनेगी सड़क
नोएडा और गाजियाबाद की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। 59 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद होते हुए जिला पलवल के मण्डकोल में केएमपी एक्सप्रेस से जुड़ रहा है। इसी के साथ यहां पर यह रोड जिला नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में भी जुड़ रहा है। इस सड़क को तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है।
राजस्थान आना जाना आसान
फरीदाबाद में सेक्टर 65 से जिला नूंह तक के 26 किलोमीटर हिस्से को पिछले साल ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है। जिस पर पलवल के समीप किरंज टोल प्लाजा बना है। अब सेक्टर 65 से दिल्ली में मीठापुर तक का 24 किलोमीटर हिस्से को भी ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। इसे 12 नवंबर से पूरी तरह से खोलने की तैयारी है। इसके बाद शहर में 50 किमी लंबे एक्सप्रेसवे वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। मुंबई-वड़ोदरा के साथ राजस्थान आना जाना आसान हो जाएगा। जिसे देखते हुए एनएचएआई ने किरंज टोल प्लाजा की दरों में इजाफा किया है।
मंथली पास भी हुआ महंगा
कार से एक तरफ की जर्नी पर 100 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, दोनों तरफ से आवाजाही के लिए 150 रुपये तक बढ़ा दिए गए है। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए एक तरफ से जाने पर 165 रुपये व भारी वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर 345 रुपये टोल दरें बढ़ाई गई हैं। नए रेट लागू होने के साथ मासिक पास भी महंगे हो जाएंगे। कार के लिए जो मंथली पास अभी तक 1650 रुपये में बनते थे, वह अब 5030 रुपये में बनाए जाएंगे।
सात माह में ही टोल दरों में हुई बढ़ोतरी
एनएचएआई की ओर से पिछले वर्ष डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर 65 से जिला नूंह तक 26 किलोमीटर के स्टेच को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। सात माह पहले किरंज टोल प्लाजा पर अप्रैल में टोल दरे बढ़ाई गई थी। इसके तहत कार, जीप व हल्के वाहनों लिए एक तरफ से जाने के 50 रुपये लिए जाते हैं। लेकिन इस बार टोल दरों में काफी वृद्धि की गई है। 12 नवंबर से दरों में बढ़ोतरी के बाद लोगों को एक तरफ से जाने पर 150 रुपये चुकाने होंगे।
शहर में 50 किमी में चार टोल प्लाजा
स्मार्ट सिटी के 50 किमी की सीमा में चार टोल प्लाजा है। जिसमें दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बदरपुर टोल प्लाजा, पलवल में प्रवेश करने के लिए गदपुरी, गुरुग्राम में प्रवेश करने के लिए बंधवाड़ी और मुंबई-वड़ोदरा, राजस्थान जाने के लिए डीएनडी-केएमपी पर किरंज डोल प्लाजा बना हुआ है। इन टोल प्लाजा से रोजाना लगभग ढाई लाख वाहन गुजरते हैं। इनमें सबसे ज्यादा टोल दरे किरंज टोल प्लाजा की है।