नई दिल्ली :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन माने जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक जरूरी सूचना सामने आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया है कि मरम्मत कार्य के चलते येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहेगी. यात्रियों तक इसकी जानकारी पहुंचा दी जाएगी. ऐसे में यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
येलो लाइन की अपडेट
येलो लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते जहांगीरपुरी और समयपुर बादली के बीच एक दिसंबर रात 10.45 से सुबह 7 बजे तक मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी. उक्त स्टेशनों के बीच 30 नवंबर की मध्य रात्रि से लेकर 8/ 9 दिसंबर की मध्य रात्रि तक (रात 10.45 से सुबह 7 बजे के दौरान) मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेंगी. इस अवधि के दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे. हालांकि, जहांगीरपुरी से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी तक मेट्रो सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी. इस दौरान समयपुर बादली से पहली मेट्रो सुबह 7.02 बजे और आखिरी ट्रेन रात 10.45 बजे मिलेगी. मिलेनियम सिटी गुरुग्राम से आखिरी मेट्रो इस अवधि में रात साढ़े 9 बजे मिलेगी.
रेड लाइन पर अपडेट
मेट्रो की रेड लाइन पर एक से 3 दिसंबर तक रात के दौरान मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसके चलते केशवपुरम से रिठाला मेट्रो स्टेशन तक रेड लाइन पर 30 नवंबर की मध्य रात्रि से 3/ 4 दिसंबर की मध्य रात्रि तक रात 11 बजे के बाद से ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. रिठाला से शहीद स्थल (नया बस अड्डा) की ओर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जबकि शहीद स्थल से रिठाला के लिए आखिरी ट्रेन 22:15 बजे रवाना होगी. वहीं, केशवपुरम के लिए आखिरी ट्रेन शहीद स्थल से 23:00 बजे रवाना होगी.
मरम्मत व रखरखाव भी जरुरी है । कोई बात नहीं हम कुछ परेशानियां कुछ दिन जेल लेंगे पर बाद में तो सुरक्षित सफर के आनंद ले ही लेंगे ।