नई दिल्ली :- Ola Electric ने शुक्रवार, 31 जनवरी को अपनी नई थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कंपनी ने नई रेंज के साथ स्कूटर के दमदार मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी के इस पोर्टफोलियो में कुल चार वैरिएंट आते हैं जिसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. इसी के साथ Ola ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus को भी लॉन्च कर दिया है जो ड्राइविंग रेंज के मामले में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर बना गया है. कंपनी का दावा है कि फ्लैगशिप मॉडल, सिंगल चार्ज में 320 KM तक का रेंज प्रदान करता है.
लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के मालिक भावीश अग्रवाल ने कहा कि नए लॉन्च हुए थर्ड जनरेशन स्कूटर को कई बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारा गया है.
कंपनी ने इस रेंज में S1 X, S1 X+, S1 Pro और S1 Pro+ को शामिल किया है. ये पहली बार है जब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में प्लस वैरिएंट को जोड़ रही है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 किलोवाट बैटरी पैक से लेकर 5.3 किलोवाट बैटरी पैक में ग्राहक खरीद सकते हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने जेन 3 में नई ‘ब्रेक बाई वायर’ टेक्नोलॉजी के चलते स्कूटर से कई वायरिंग को खत्म कर दिया है. इसी के साथ पुराने जेन की तुलना में, जेन 3 के रेंज में भी काफी बढ़ोतरी कर दी है.
Ola S1 का पोर्टफोलियो (फोटो क्रेडिट: olaelectric)
3 बैटरी पैक- 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में खरीद पाएंगे.
टॉप स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटा है.
रेंज- 242 किलोमीटर
कीमत- 2 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये, 3 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 89,999 रुपये और 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपये है.
1 बैटरी पैक- 4 किलोवाट
टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है
रेंज- 242 किलोमीटर
कीमत- 1,07,999 रुपये है
2 बैटरी पैक- 3 किलोवाट और 4 किलोवाट
टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा
रेंज- 242 किलोमीटर
कीमत- 3 किलोवाट की एक्स शोरूम कीमत 1,14,999 रुपये और 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1,34,999 रुपये
2 बैटरी पैक- 4 किलोवाट और 5.3 किलोवाट
टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटा
रेंज 320 किलोमीटर
कीमत- 4 किलोवाट बैटरी पैक की एक्स शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये और 5.3 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1,69,999 रुपये है.