गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम शहर में जल्द ही दो सिटी बस डिपो का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। इनमें से एक बस डिपो दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बनाया जाएगा। यह बस डिपो द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बने सेक्टरों और गांव की परिवहन व्यवस्था में सुधार करेगा। आईए जानते हैं कब होगा इस बस डिपो का निर्माण कार्य शुरू।
गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के पास जल्द बनेगा नया सिटी बस डिपो
गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के पास रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जल्द की द्वारका एक्सप्रेसवे के पास एक नया सिटी बस डिपो बनाया जाएगा जिससे आसपास के गांव सेक्टर कॉलोनी में परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने परिवहन साधनों को बेहतर बनाने के लिए इस बस डिपो का निर्माण करने की घोषणा की है। गुरुग्राम के सेक्टर 103 और सेक्टर 107 में सिटी बस डिपो बनाने के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। इस जमीन के संबंध में नगर निगम आयुक्त को पत्र भी भेजा गया है। गुरुग्राम में बनने वाले इन दो बस स्टैंड के निर्माण कार्य में लगभग 32 करोड रुपए की लागत आएगी ।इन बस डिपो के बनने से सेक्टर 99 से 115 तक की सभी सोसाइटियों और आसपास की कॉलोनियों को काफी फायदा होगा।
कौन सी जगह ली गई है जमीन
गुरुग्राम में सिटी बस डिपो बनाने के लिए सेक्टर 103 में दौलताबाद गांव में 7 एकड़ जमीन को चुना गया है ।यह जमीन एक्सप्रेसवे पर श्याम चौक से बजघेडा गांव की तरफ है। इसके अलावा एक और जमीन सेक्टर 107 में ली गई है। यह जमीन मोहम्मदपुर खेड़ी गांव में है। यहां पर 9.5 एकड़ जमीन को चुना गया है ।इन दोनों बस स्टैंड में सो सो इलेक्ट्रॉनिक बस को रखा जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि जब यह जमीन नाम हो जाएगी तब डिपो का निर्माण करने का टेंडर किसी कंपनी को दिया जाएगा। टेंडर मिलने के डेढ़ साल के अंदर यहां बस डिपो का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।