नई दिल्ली :- नए साल पर सरकार ने विधवा महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. विधवा महिलाओं के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से विधवा पेंशन योजना चलाई जा रही है. वहीं, अब महिलाओं के जीवन को और भी आसान बनाने के लिए सरकार ने पेंशन बढ़ा दिया है. दरअसल, कई ऐसी महिलाएं हैं जो पति की मौत के बाद दर-दर की ठोंकरें खाने को मजबूर है और बिना पति और परिवार के महिलाओं के पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं है. ऐसी महिलाओं की मदद के लिए केंद्र सरकार लंबे समय से विधवा पेंशन योजना चला रही है. सरकार ने ऐसी महिलाओं की मदद के लिए ही विडो पेंशन स्कीम शुरू की है.
क्या है Widow Pension Scheme?
विधवा पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ताकि गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही विधवा महिलाओं की मदद की जा सके और उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके. जो महिलाएं अपने पति पर निर्भर रहती हैं और पति की मौत के बाद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. इस योजना की मदद से ऐसी महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाया जा रहा है.
कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई-
विधवा पेंशन योजना के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया काफी आसान है. लाभार्थी इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
- इसके लिए आवेदनकर्ता इसके आधिकारिक वेवबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारियों को सही-सही भर दें.
- उसके बाद इसे ऑनलाइन ही अपलोड कर दें.
- वहीं, ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर इसे जनपद पंचायत कार्यालय या नगर निगम में जमा कर दें.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-
1. विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो.2. आधार कार्ड, राशन कार्ड होना चाहिए.3. पति का मृत्यु प्रमाणपत्र होना चाहिए.4. आवेदनकर्ता का बैंक पासबुक
5. इनकम का प्रमाणपत्र होना चाहिए.
अलग-अलग राज्यों में विधवा पेंशन योजना की राशि अलग-अलग
बता दें कि विधवा पेंशन योजना के तहत अलग-अलग राज्यों में आवेदनकर्ता को अलग-अलग राशि दी जाती है.
1. यूपी में ₹500–₹1000 प्रतिमाह2. बिहार में ₹400–₹800 प्रति माह3. मध्य प्रदेश में ₹600–₹1200 प्रति माह
4. राजस्थान में ₹750–₹1500 प्रति माह