नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, मोदी सरकार ने तैयार की फाइल
Advertisements

नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, मोदी सरकार ने तैयार की फाइल

Advertisements

Petrol Diesel price:- अगर आप भी महंगे-पेट्रोल डीजल को खरीदते-खऱीदते तंग आ चुके हैं तो ये खबर आपको कुछ राहत जरूर दे सकती है. क्योंकि  सरकार ने अब महंगे पेट्रोल डीजल (expensive petrol diesel)का तोड़ निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि नये साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॅार्ड कमी देखने को मिलेगी. क्योंकि सरकार ने देश में एथनॅाल मिश्रित पेट्रोल-डीजल (ethanol blended petrol-diesel)को मार्केट में लाने की योजना बना ली है. जिससे पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की कीमतों पर लगाम लग सकेगी. यही नहीं देश को भी महंगा पेट्रोल-डीजल इंपोर्ट करने से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  इन पेट्रोल पंपों पर मिल रहा है 5 रुपये सस्ता पेट्रोल-डीजल, बस करे ये छोटा सा काम

   
Advertisements

क्रूड ऑयल पर होगी बचत

एक आंकडे़ के मुताबिक देश का काफी धन क्रूड ऑयल को इंपोर्ट करने पर खर्च होता है. यदि सरकार की योजना के अनुसार पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॅाल मिलता है तो लगभग उतने ही प्रतिशत क्रूड ऑयल की खरत कम हो जाएगी. इससे जहां सरकार को फायदा होने वाला है. वहीं आम जनता की जेब को भी काफी राहत मिलेगी. जितने प्रतिशत एथनॅाल मश्रित किया जाएगा. उतने ही प्रतिशत तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की पूरी संभावना सरकार जता रही है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक एथनॅाल मिश्रित पेट्रोल की समीक्षा की जा रही है. 2025 मार्च तक इसे मार्केट में उतारने की संभावना जताई जा रही है.

See also  Petrol Diesel Prices: अभी फटाफट फुल करा लीजिए आपकी कार और बाइक की टंकी, इतने रूपए सस्‍ता हुआ पेट्रोल

ये ईंधन भी तैयार

आपको बता दें कि पिछले साल ही  टोयोटा कंपनी ने देश में  फ्लेक्स ईंधन वाली कार लॅान्च की है. इस कार की लॅान्चिंग स्वयं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों की गई है. अब लोगों को विश्वास होने लगा है कि देश में बहुत जल्द फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले वाहनों का भी मार्केट होगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे पेट्रोल-डीजल की निर्भरता काफी हद तक खत्म हो जाएगी. क्योंकि सरकार आम आदमी की जेब का भार कम करे की और तरह-तरह के उपाय सुझा रही है.

Advertisements
See also  Petrol Price: पेट्रोल की कीमतों ने आज आम जनता को दी बड़ी राहत, फटाफट फुल करवा ने गाड़ी की टंकी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top