नई दिल्ली, Petrol Diesel Prices :- दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है ।दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर के आसपास पहुंच गई है, जिसका असर देश भर के पेट्रोल डीजल के खुदरा कीमतों पर हुआ है। आप सबको बता दे की सरकारी तेल कंपनियों ने दीपावली से पहले लोगों को एक खास तोहफा दिया है ।सभी कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में कटौती की है। डीजल और पेट्रोल के दाम में होने वाले बदलाव दिल्ली मुंबई जैसे देश के चारो महानगरों में नहीं हुआ है।
कौन से राज्य में क्या है पेट्रोल और डीजल का नया भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है, जिसके बाद यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हो गया है। यहां पेट्रोल की कीमत 94.66 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल में 18 पैसे की गिरावट आई है ।डीजल 87.76 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल में 12 पैसे गिरावट आई है। यहां पेट्रोल की कीमत 94.53 रुपए और डीजल में 14 पैसे की गिरावट के बाद डीजल की कीमत 87.61 रुपए प्रति लीटर रह गई है। गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल दोनों 14 पैसे सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत 94.97 और डीजल की कीमत 87.83 रुपए प्रति लीटर है ।
कच्चे तेल के दाम में भी आई गिरावट
अगर हम कच्चे तेल की बात करें तो कच्चे तेल के दाम में भी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रायन क्रूड का भाव टूटकर 71 पॉइंट 25 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। WTI का रेट भी पहले से कम हो गया है ।अभी यह 67.37 प्रति बैरल पर पहुंच गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर सुबह 6:00 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किए जाते हैं और नए रेट लागू होते हैं।