नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में हर साल नई-नई कार लांच होती हैं। भारत में ज्यादातर मध्य वर्ग के लोग रहते हैं और यह लोग कम बजट में अच्छी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी कम बजट में एक अच्छी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आईए जानते हैं कौन सी होगी यह गाड़ी और क्या होगी इन गाड़ी की खासियत और कीमत।
जल्द लांच होगी नई मारुति डिजायर फेसलिफ्ट
मारुति कंपनी इस साल नवंबर में मारुति सुजुकी डिजायर के नए मॉडल को लॉन्च करेगी ।इस गाड़ी के अंदर काफी सारे एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे ।इसके अंदर 1.2 लीटर 3 सिलेंडर z12E इंजन दिया जाएगा जो 5700RPM पर 80BHP की पावर और 4300RPM पर 111.7NM का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा ।यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा होगा।
होंडा अमेज न्यू जेनरेशन
होंडा कंपनी जल्द अपनी अगली पीढ़ी का मॉडल लॉन्च करेगी। इस गाड़ी के अंदर नए इंटीरियर और एक्सटीरियर दिए जाएंगे। अभी इस गाड़ी की डीटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गाड़ी में सनरूफ दिया जाएगा। इस गाड़ी के अंदर 1.2 लीटर नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 6000RPM पर 88.5BHP और 4800RPM पर 110NM का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक के दो ट्रांसमिशन विकल्प से जुड़ा होगा।
स्कोडा काइलैक
कंपनी इस गाड़ी को 6 नवंबर को लांच कर सकती है। इस गाड़ी के अंदर 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 114BHP की पावर और 178NM का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा ।यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा ।इस गाड़ी की डिलीवरी 2025 में शुरू होगी।
महिंद्रा XUV 3X0 EV
महिंद्रा कंपनी जल्द ही इस गाड़ी को भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च करेगी ।इस गाड़ी के अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। इस गाड़ी के अंदर 34.5kWh की बैटरी दी जाएगी जो 349 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
Kia Syros
किया कंपनी अपने नई कॉन्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही हैं जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा ।कंपनी इसे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करेगी ।इस गाड़ी के अंदर काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। अभी इस गाड़ी की लॉन्चिंग डेट या फिर कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।