नई दिल्ली, Ration Card News :- देश के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया था. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 2,22,573 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं.परंतु सभी लोग इस लिस्ट में नहीं आते हैं. अतः जो लोग इस लिस्ट में नहीं है ऐसे लोगों के लिए सरकार ने मुफ्त 5,00,000 लाख रुपये तक का इलाज देने की घोषणा की है. तो चलिए आपको इस बारे में डिटेल से बताते हैं.
इन लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत सरकार के जिला योजना के डीसी नरेश कुमार ने कहा कि अब इस योजना के तहत पूरे जिले के लगभग 5 लाख 31 हजार 226 फैमिलायों के 28 लाख 95 हजार 434 सदस्यों को इस योजना का लाभ देने का प्रावधान रखा गया है. जो लोग इस योजना से वंचित है उनको भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिन लोगों ने सन 2013 और 14 में राशन कार्ड के तहत राशन प्राप्त किया है, उनको भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.
मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज
सिविल सर्जन के डॉक्टर सागर सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक 2 मार्च से जो लोग सारण जिला के अंतर्गत आते हैं उन सभी राशन कार्ड धारकों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इसलिए हर एक परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके साथ ही अंत्योदय योजना के तहत भी आयुष्मान कार्ड बनता है तथा अब कोई भी नागरिक आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा. इसके लिए सभी सीएससी संचालकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही सरकार के द्वारा कैंप लगाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे