हमीरपुर :- आंगनवाड़ी में नौकरी पाने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत 8 आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए महिलाएं 20 नवंबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित कर सकती हैं । इन आठ पद में से तीन पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के होंगे ,वहीं पांच पद सहायिका के होंगे। CDPO संजय गर्ग ने बताया है कि आंगनबाड़ी केंद्र मोही में पांच, आंगनबाड़ी केंद्र कुशवाहा और नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में तीन सी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद पर नियुक्ति की जाएगी ।
आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन
आंगनवाड़ी में निकली भर्तियों के लिए केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। जिन महिलाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष है वहीं महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाली महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होने जरूरी है। महिलाओं का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना जरूरी है ।जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय ₹50000 से कम है वहीं महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। महिला के परिवार का आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए। इन पदों पर महिलाएं 25 नवंबर सुबह 10:00 एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में जाकर आवेदन कर सकते हैं।