औंधे मुँह गिरी महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत इन गाड़ियों की बिक्री, तगड़े डिस्काउंट के बाद पिछले महीने नहीं बिकी एक भी SUV
By
/ December 16, 2024
नई दिल्ली :- महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो सीरीज, यानी स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री में बीते नवंबर में 19 फीसदी की मासिक कमी हुई है और इसे 12,704 ग्राहकों ने खरीदा। इस साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 15,677 यूनिट का था। महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू मिडसाइज एसयूवी एक्सयूवी700 की बीते नवंबर में 9100 यूनिट बिकी है और यह संख्या मासिक रूप से बिक्री में करीब 13 फीसदी की गिरावट दिखाती है।हुंडई मोटर इंडिया का हालिया लॉन्च अल्कजार फेसलिफ्ट की बीते नवंबर में 2134 यूनिट बिकी है और यह मासिक रूप से 3 फीसदी की गिरावट के साथ है।टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल एसयूवी सफारी को बीते नवंबर में 1563 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या अक्टूबर के मुकाबले बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट दिखाती है। टाटा मोटर्स की एक और धांसू एसयूवी हैरियर को बीते नवंबर में 1374 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या मासिक रूप से 29 फीसदी की गिरावट दिखाती है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की पावरफुल एसयूवी हेक्टर सीरीज में हेक्टर और हेक्टर प्लस की बीते नवंबर में 1106 यूनिट बिकी है और मासिक आधार पर करीब 10 फीसदी की गिरावट दिखाती है। जीप इंडिया ने पिछले महीने अपनी धांसू एसयूवी कंपस की कुल 188 यूनिट बेचीं और यह संख्या मासिक आधार पर अक्टूबर के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट के साथ है। हुंडई मोटर इंडिया की पावरफुल और फीचर लोडेड एसयूवी टुसों को बीते नवंबर में 84 यूनिट बिकी और यह संख्या मंथली बेसिस पर 40 फीसदी की गिरावट दिखाती है। फॉक्सवैगन की पावरफुल एसयूवी टिगुआन की बीते नवंबर में 79 यूनिट बिकी। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते नवंबर महीने में सिट्रोएन इंडिया की पावरफुल एसयूवी की एक भी यूनिट नहीं बिकी।