अब अपना घर बनाने का सपना होगा साकार, अचानक इतने रूपए सस्ता हुआ सरिया
Advertisements

अब अपना घर बनाने का सपना होगा साकार, अचानक इतने रूपए सस्ता हुआ सरिया

Advertisements

नई दिल्ली :- आज के समय में घर बनाना बेहद मुश्किल काम हो गया है. आए दिन महंगाई की मार बढ़ती जा रही है तथा सभी घरेलू सामग्री बहुत महंगी हो गई है. यदि आप भी अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है. बताया जा रहा है कि घर बनाने में यूज़ होने वाले सरिया के दामों में भारी गिरावट आई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

सस्ता हुआ सरिया

सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में अच्छे सीमेंट, ईंट, मसाले तथा सरिया का इस्तेमाल हो. आज की जरूरत को देखते हुए यह एक आम बात है. सरिया का इस्तेमाल बीम, लैंटर और दीवारों को मजबूत करने के लिए किया जाता है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सरिया के रेट बहुत कम हो गए हैं. हालांकि भारत के अलग – अलग हिस्सों में सरिया के रेट अलग होते हैं. चलिए अब हम आपको आपके शहर के मुताबिक सरिया के रेट की जानकारी देते हैं

See also  अब आप PF पर भी ले सकेंगे लोन, ना के बराबर देना होता है ब्याज

शहरों के मुताबिक सरिया के भाव

  • गुरुग्राम में सीरिया की कीमत – 46,200 रूपये
  • दिल्ली में सरिया की कीमत – 40,300
  • रायपुर (छत्तीसगढ़) में सीरिया की कीमत – 43,400
  • रायगढ़ छत्तीसगढ़ में सरिया की कीमत – 42,900
  • गोवा में सरिया की कीमत – 48,900
  • भावनगर (गुजरात) में सरिया की कीमत – 48200
  • इंदौर (मध्य प्रदेश) में सरिया की कीमत -48,800
See also  एक्सपर्ट के अनुसार 100 रुपये से कम के 5 शेयर आपको कर देंगे मालामाल, तुरंत करे खरीदारी

सरिया के प्रकार

सरिया अनेक साइज में आता है. उदाहरण के लिए मोटे सरिया का उपयोग लेंटर में किया जाता है तथा सामान्य सरिया का उपयोग दीवार बनाने के लिए किया जाता है. सरिया के बारे में बताने के लिए और भी बहुत से प्रकार है परंतु तकनीकी दृष्टिकोण से सरिया निम्नलिखित प्रकार का होता है.

Advertisements
  • 1 सूत – 3MM
  • 2 यार्न – 6MM
  • 3 यार्न – 10MM
  • 4 यार्न – 12MM
  • 5 यार्न – 16MM
See also  अब घर बैठे बनवा सकेंगे आपका राशन कार्ड, बस अभी करे ये छोटा से काम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top