नई दिल्ली :- हर साल थोक तेल तिलहन की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस बार भारत में थोक तेल तिलहन की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कीमतों में गिरावट की वजह खरीफ फसलों की आवक बढ़ना और शिकागो एक्सचेंज के कमजोर बंद होने के कारण हुई है ।इस बार सरसों सोयाबीन मूंगफली समेत तिल तिलहन कच्चे पाम तेल पामोलिन और बिनौले तेल की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। इन सभी में भारी गिरावट का एक और कारण भी है। सहकारी संस्था नाफेड की बिकवाली के जारी रहने के साथ-साथ किसानों द्वारा अपना माल निकलने से सरसों तेल तिलहन के दाम में गिरावट आई है।
थोक तेल तिलहन कीमतों में हुई भारी गिरावट
इस साल थोक तेल तिलहन कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। थोक कीमतों में गिरावट के बावजूद इसका असर खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ा। खुदरा कीमतें अभी भी स्थिर बनी हुईं हैं। हाल ही में तेल तिलहन के नए आंकड़े सामने आए हैं। आईए जानते हैं क्या है यह नए आंकड़े।
तिलहन/तेल कीमत
- सरसों तिलहन 6,400-6,450 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली 6,300-6,575 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,250-2,550 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी 13,100 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी 2,115-2,215 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी 2,115-2,230 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 13,100 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 12,650 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 9,600 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला 11,950 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 12,200 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 13,325 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला 12,275 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना 4,650-4,695 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 4,350-4,585 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,200 रुपये प्रति क्विंटल