SBI बैंक दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, 10 लाख की कार के लिए बनेगी सिर्फ इतने रुपये की किस्त
Advertisements

SBI बैंक दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, 10 लाख की कार के लिए बनेगी सिर्फ इतने रुपये की किस्त

Advertisements

नई दिल्ली :- कार, होम या पर्सनल लोन, सभी बैंक देते हैं लेकिन सवाल है कि कौन-सा बैंक कम ब्याज पर लोन देता है. खासकर, अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं तो आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि कौन-सा बैंक आपको लो इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. बैंक बाजार के अनुसार, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में ऑटो लोन पर सबसे कम ब्याज दरें हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार लोन पर ब्याज की दरें 8.75 फीसदी से 9.80 प्रतिशत सालाना तक जाती हैं. हालांकि, सिबिल स्कोर और गाड़ी के प्रकार पर भी इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको न्यूनतम ब्याज पर लोन मिल सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  SBI PPF Scheme: SBI बैंक की ये योजना आपको करेगी मालामाल, केवल 50,000 जमा करने पर मिलंगे 13,56,070

Advertisements

 

क्रेडिट स्कोर बड़ा फैक्टर

अगर आप एसबीआई से कार लोन ले जा रहे हैं और आपका क्रेडिट स्कोर 800 या उससे ज्यादा है तो 3 से 5 साल की अवधि वाले कार लोन पर ब्याज की दर 8.85 फीसदी होगी. वहीं, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 775-779 के बीच है तो समान अवधि के कार लोन पर इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी होगा. अगर, सिबिल स्कोर 757-774 के बीच रहा तो ब्याज दर 9.10 प्रतिशत हो जाएगी. एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/web/interest-rates/interest-rates/loan-schemes-interest-rates/auto-loans पर जाकर आप क्रेडिट स्कोर के अनुसार, इंटरेस्ट रेट के बारे में जान सकते हैं.

Advertisements
See also  Phone Pe चलाने वाले यूजर्स की हुई पाव बारह पच्चीस, अभी एक क्लिक में मिलेगा 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन

10 लाख के लोन पर कितनी EMI

अगर आप एसबीआई से 5 साल की अवधि के लिए 10,00000 रुपये का कार लोन लेते हैं और आपका सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो आपको 8.85 फीसदी की ब्याज दर से लोन मिलेगा. इस हिसाब से आपकी मंथली ईएमआई 20,686 रुपये होगी. 10,00000 रुपये के लोन पर 5 साल में आपको कुल 12,41138 रुपये चुकाने होंगे यानी 2,41,138 रुपये इंटरेस्ट रेट अदा करना होगा. हालांकि, लोन लेने से पहले एसबीआई के आधिकारि साइट पर इंटरेस्ट रेट और कार लोन से जुड़ी शर्तों को जरूर देखें.

See also  LIC वालों के लिए आई बुरी खबर, एक दम 4 फीसद तक टूटे शेयर के रेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top