नई दिल्ली, Scheme :- केंद्र सरकार समय – समय पर आम लोगों की आर्थिक सहायता के लिए नई – नई योजनाएं लेकर आती रहती है. इसी कड़ी में मोदी सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए लखपति दीदी नामक योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाता है.
मिलेगा 5 लाख रुपए का लोन
महिलाओं को लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 5 लाख का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जा रहा है. हालांकि सरकार द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्ते तय की गई है. पिछले साल इस स्कीम के तहत लाभ उठाने वाली महिलाओं की संख्या का टारगेट 2 करोड़ रखा गया था, परंतु इस साल बजट में वित्त मंत्री ने यह संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत महिला तथा उसके परिवार की कुल इनकम 1 लाख तक करने का प्रयास है. इसलिए इस स्कीम को लखपति दीदी नाम दिया गया है.
लखपति दीदी योजना के लिए शर्तें
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य होंगी. इस योजना के बारे में पिछले साल पीएम मोदी ने लाल किले से तथा फाइनेंशियल मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ने अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए बताया था. हाल ही में एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस स्कीम की चर्चा की है.
लोन से मिलेगी रोजगार में सहायता
लखपति दीदी स्कीम के अंतर्गत 1 लाख की कैलकुलेशन कम से कम कर कृषि मौसम या फिर बिजनेस चक्र के लिए किया जाता है. इस स्कीम को सरकार की रूरल मिनिस्ट्री की ओर से लागू किया जाता है. स्कीम के तहत बिज़नेस ट्रेनिंग देना, सामान मार्केट तक जाना, जरूरी कौशल और ट्रेनिंग देना आदि कार्य किए जाते हैं. इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत पोल्ट्री फार्मिंग, एलईडी बल्ब निर्माण, खेती – बाड़ी, मशरूम की खेती, स्ट्रॉबेरी की खेती, दूध का पालन, पशुपालन, बकरी का पालन करने के लिए और टेक होम राशन प्लांट जैसे कामों के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप http://lakhpatididi.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं