नई दिल्ली, School Closed :- सबसे पहले बात दिल्ली की। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने रविवार को एयर पॉल्यूशन के कारण सभी स्कूलों के बंद होने की घोषणा की. दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया कि 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर अन्य किसी भी क्लास की पढ़ाई स्कूलों में नहीं होगी. इन सभी की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी. इस बारे में दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “कल से यानी सोमवार से जीआरपी चार लागू होने के साथ ही कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.”
हरियाणा में भी चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज
हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते पॉल्यूशन के कारण इस संबंध में शनिवार को ही आदेश जारी कर दिया था. शासन की ओर से सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में प्रदूषण के स्तर का आंकलन करने और स्कूलों में कक्षा पांच तक की क्लासेज अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया गया था. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को इस संबंध में लेटर लिखा गया है.
अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार
उन्हें बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 5 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया गया है. इसका असर भी दिखने लगा. सोनीपत के जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जिले में खराब वायु गुणवत्ता के चलते सोमवार को पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए. उन्होंने कहा कि यह आदेश खराब वायु गुणवत्ता के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्कूलों को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. यहां स्कूल बंद रहेंगे या खुलेंगे, इसका निर्णय स्थानीय प्रशासन को करना है. इस संबंध में आप अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
नोएडा और गाजियाबाद का क्या हाल?
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहतर नहीं है, लेकिन अभी तक यहां स्थानीय प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अभिभावक व बच्चे इस बारे में अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. फिलहाल स्कूलों के बंद करने या ऑनलाइन क्लासेज को लेकर कोई आदेश या निर्देश नहीं जारी किए गए हैं.