गांव खिजरपुर अहीर निवासी राहुल ने बताया कि गांव दुभेटा निवासी महाबीर ने उन्हें जनवरी में दो लाख रुपये में हरियाणा कौशल रोजगार में नौकरी दिलाने की बात कही थी। पुराना जानकार होने की वजह से उन्होंने महाबीर को दो लाख रुपये दे दिए थे। इसके बाद उनके पास ईमेल पर पीडब्ल्यूडी पानीपत में बतौर पंप आपरेटर की नौकरी का मैसेज भेजा था। इसके बाद महाबीर ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर समालखा के एक ट्यूबवेल पर भेज दिया। दो महीने बीत जाने के बाद उन्हें वेतन नहीं मिला तो महाबीर ने उन्हें दूसरी जगह लगवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ। उन्होंने महाबीर से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने 15 दिन में पैसे लौटाने का वादा किया थे, लेकिन अब तक पैसे नहीं लौटाए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि महाबीर और उसका बेटा उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी महाबीर व उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Sonipat News: HKRN में नौकरी लगना पड़ा महंगा, अब बाप-बेटे पर मुकदमा दर्ज
Sonipat News:- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने एक युवक से दो लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोप है कि पिता-पुत्र ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पानीपत के समालखा में ट्यूबवेल पर काम पर लगा दिया। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने युवक को जान से मारने की धमकी दी।
Advertisements
Advertisements