नई दिल्ली :- भारत में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस हो गई है । भारत में काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च हुए हैं। इतना ही नहीं अब जल्द ही भारत में एक नई ट्रेन को संचालित किया जाएगा, जो की एक हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिसंबर में इस ट्रेन का ट्रायल शुरू हो सकता है। अभी तक हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन केवल जर्मनी ,फ्रांस स्वीडन और चीन में ही संचालित की जाती है।
भारत में जल्द चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पहले 35 हाइड्रोजन ट्रेनों को चलाया जाएगा। एक ट्रेन पर करीब 80 करोड रुपए खर्च होंगे ।इस ट्रेन के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में 70 करोड रुपए का खर्च आएगा। हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन सबसे पहले हरियाणा के जींद सोनीपत स्टेशन पर चलाई जाएगी ।ट्रेन में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोजन को जींद में लगे इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट से लिया जाएगा ।यहां पर प्रतिदिन करीब 430 किलोग्राम हाइड्रोजन बनाई जाती है और यहां पर लगभग 3000 किलोग्राम हाइड्रोजन को स्टोर कर सकते हैं ।
कैसे चलती है हाइड्रोजन ट्रेन
हाइड्रोजन ट्रेन के अंदर इंजन की जगह पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स का इस्तेमाल किया जाता है ।यह ट्रेन कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रोजन या फिर पार्टिकुलेट मैटर जैसे प्रदूषण को रिलीज नहीं करती हैं। इससे प्रदूषण भी नहीं होता है ।हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स की मदद से हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल करके बिजली का निर्माण होता है ।हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। डीजल के मुकाबले हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन ज्यादा महंगी होगी, लेकिन इससे पर्यावरण प्रदूषण में काफी राहत मिलेगी।