नई दिल्ली :- महाराष्ट्र के सोलापुर में इस साल 54वीं श्री सिद्धेश्वर कृषि और औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में देशभर के किसान, उद्योगपति और पशुपालक हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि प्रदर्शनी में आधुनिक कृषि उपकरणों, नई तकनीकों और उद्योगों के साथ-साथ अद्भुत पशुधन का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. इन सबके बीच सबसे अधिक ध्यान आकर्षित कर रही है “राधा” नाम की एक विशेष भैंस. बता दें कि राधा केवल 3 फीट ऊंची और 6 फीट लंबी है और अब वह लगभग 2 साल 9 महीने की है. खास बात ये है कि इस भैंस की कीमत लाखों में है, लेकिन इसे बेचा नहीं जाएगा.
‘राधा दुनिया की सबसे छोटी भैंस है’
बता दें कि राधा, जो 3 फीट ऊंची और 6 फीट लंबी है, अपने अनोखे आकार के कारण सभी की पसंदीदा बन गई है. यह भैंस मुर्रा नस्ल की है, जो आमतौर पर पंजाब और हरियाणा में पाई जाती है, लेकिन सतारा जिले के मान गांव के किसान अनिकेत बोराटे के घर जन्मी इस भैंस ने अपने छोटे कद और अनोखी विशेषताओं से सभी को चौंका दिया है. लोकल 18 से बात करते हुए अनिकेत बोराटे का दावा है कि राधा दुनिया की सबसे छोटी भैंस है. उन्होंने बताया कि जन्म से ही राधा की ऊंचाई नहीं बढ़ी और अब वह 2 साल 9 महीने की हो चुकी
प्रदर्शनी में राधा बनी आकर्षण का केंद्र
बता दें कि सोलापुर के होम ग्राउंड में आयोजित इस प्रदर्शनी में राधा भैंस को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. भैंस की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये रखी गई है, लेकिन इसके मालिक अनिकेत बोराटे ने स्पष्ट किया है कि चाहे कितनी भी ऊंची कीमत मिल जाए, वे इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं.