नई दिल्ली :- भारत में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है। केंद्र सरकार ने मजदूरों की सहायता के लिए एक नए नियम की घोषणा की है ।बताया जा रहा है कि अब से मजदूरों को 1 दिन के लिए न्यूनतम मजदूरी 1035 दी जाएगी, जिससे मजदूरों को काफी सहायता मिलेगी। मजदूरों के फायदे के लिए केंद्र सरकार ने और भी काफी सारी योजनाएं चलाई हैं, जिसके तहत आवेदन करने पर मजदूरों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है ।
मजदूरों के लिए नए न्यूनतम वेतन हुए लागू
हमारे देश में बहुत से ऐसे मजदूर हैं जो पढ़े-लिखे नहीं है । इन मजदूरों को क्षेत्र ए के अनुसार न्यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दी जाएगी । वहीं सेमी स्किल्ड मजदूरों को प्रतिदिन 868 रुपए मजदूरी के तौर पर दिए जाएंगे। स्किल्ड और क्लर्क मजदूरों को प्रतिदिन 954 वेतन के तौर पर दिए जाएंगे । वहीं उच्च स्केल और हथियार वाले मजदूरों को प्रतिदिन 1035 का न्यूनतम वेतन मिलेगा।
हर साल होता है वेतन में संशोधन
हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को मिनिमम वेजेस एक्ट 1948 के तहत श्रमिकों की न्यूनतम वेतन राशि में संशोधन किया जाता है । इससे पहले देश में कई हजार मजदूरों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किए थे और साथ ही चार लेबर कोड को समाप्त करने की मांग भी की गई थी। मजदूरों की इस मांग को लेकर मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। न्यूनतम वेतन दर की विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए आप श्रम आयोग की वेबसाइट https://clc.gov.in पर जा सकते हैं ।यहां आपको विभिन्न क्षेत्र और श्रेणी के अनुसार पूरी जानकारी दी जाएगी।