चंडीगढ़ :- आज सोमवार को हरियाणा के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च से लेकर 15 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहने के आसार बने हुए हैं. इस दौरान कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, लेकिन 15 मार्च के बाद आसमान साफ हो जाएगा.
11 और 12 मार्च को मध्यम से तेज गति से हवा चलने की संभावना बनी हुई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ेगी, जिससे बरसात होने की संभावना बनेगी.
गर्मी से मिलेगी राहत
बीते कुछ दिनों से राज्य के तापमान में निरंतर इजाफा देखने को मिल रहा था. राज्य के 6 जिले ऐसे रहे, जहां दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इनमें महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, बालसमंद, हिसार, नारनौल, चरखी दादरी और सिरसा शामिल हैं, लेकिन विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान की मानें तो आज से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत जरूर महसूस होगी.
इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ द्वारा जानकारी दी गई कि 9 मार्च की रात से 13 मार्च के दौरान राज्य में बीच- बीच में हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य में 11 मार्च से लेकर 16 मार्च तक पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.