चंडीगढ़ :- हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश के गांवों के सरपंचों की पावर को बढ़ाया है। अब सरपंच मर्जी से अपनी पंचायत में 21 लाख रुपये तक के कार्य करवा सकेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्यस्तरीय सरपंच सम्मेलन में की है।
6 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से खर्च
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गांव है तो पंचायत भी जरूरी है। बिना पंचायत के गांव का विकास संभव नहीं। यह दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। हमें ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को दी जाने वाली सुविधाएं व सहूलियतों के बारे में भी जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 8 किलोमीटर से बाहर जाने पर सरपंच को 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से खर्च मिलेगा। जिला स्तरीय अदालत में पंचायती केस लड़ने वाले वकील की फीस बढ़ाकर 1100 से साढ़े पांच हजार रुपये की गई है।