चंडीगढ़ :- विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है। बता दें प्रदेश में पार्टी के नेतृत्व तो पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके ऊपर पार्टी की सांसद कुमारी शैलजा ने भी सवाल उठाए हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी पर हमें ध्यान देना होगा। कहां पर किसकी कमी रही है यह सब हाईकमान जांच करेगा। हमें अपनी कमियों के बारे में ज्यादा ध्यान लगाना होगा।
60 से अधिक सीट जितने की उम्मीद
वहीं एक टीवी को इंटरव्यू देते हुए कुमारी शैलजा ने बताया उन्होंने आशा थी कि वह हरियाणा में 60 से अधिक सीट जीतेंगे लेकिन इस बार परिणाम इसके बिल्कुल विपरीत आए हैं। इसके बाद इसके ऊपर चर्चा करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। जानकारी के लिए बता दें कुमारी शैलजा हमेशा से ही संगठन नहीं बनने को लेकर सवाल उठा रही है। उन्होंने इस सवाल के अलावा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी।
फिर से एक्टिव होने की तैयारी
अब हुड्डा खेमा एक बार फिर से एक्टिव होने की तैयारी कर रहा है ताकि विरोधी खेमे को तवज्जो मिल सके उम्मीद है। जल्द विरोधी मिलकर हाई कमान के सामने अपनी बात रखेंगे और प्रदेश में नेतृत्व के बदलाव की मांग करेंगे। जानकारी के लिए बता दे एकजुट होने वाले नेताओं में कुमारी शैलजा, रंजीत सुरजेवाला और कैप्टन अजय यादव सुमित व अन्य नेता शामिल होकर आई कमान से बातचीत करेंगे। वहीं किरण चौधरी भी इस मुद्दे को लेकर व कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में जा चुकी हैं।