मुनीष नागपाल बने शिक्षा बोर्ड के नए सचिव

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अब तक यह चार्ज जिला परिषद के सीईओ एचसीएस अजय चौपड़ा संभाल रहे थे। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने नकल रोकने के लिए सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अगले ही दिन सचिव बदला है। अब डॉ. मुनीष नागपाल पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नकल रहित कराने और पेपर आउट होने से रोकने की बड़ी जिम्मेवारी रहेगी।

See also  हरियाणा के हिसार शहर को जल्द मिलेगी सबसे लंबे पुल की सौगात, 77.36 करोड़ रुपए हुए खर्च

नकल रोकने के लिए सरकार सख्त

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं में पेपर आउट व नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के निर्देशों के बाद अब पुलिस की सख्ती परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिली। सोमवार को दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर देने के लिए अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ केंद्र पर पहुंचे।परंतु यहां परीक्षार्थी को आधार केंद्र देखने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। वहीं, परीक्षार्थियों के अभिभावकों व अन्य स्वजन की एंट्री परीक्षा केंद्र में पूर्णतया बंद रही। परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक का था। इस दौरान स्कूल में किसी भी एंट्री की इजाजत पुलिस कर्मचारियों ने नहीं दी।

डीएसपी भी परीक्षा केंद्रों की करते रहे निगरानी

डीएसपी, सभी थाना के एसएचओ व चौकी प्रभारी केंद्रों पर निगरानी-निरीक्षण करने में लगे रहे। विभाग की ओर से गठित उड़नदस्तों के अलावा पुलिस की ज्यादा सख्ती रही।हालांकि, पेपर देने के बाद केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आसान रहा और सभी सवाल सिलेबस से ही पूछे गए थे। उन्होंने अच्छा परिणाम आने की संभावना जताई।

Advertisements
See also  विदेशी मैम पर दिल हार बैठा हरियाणा का छोरा, 12 दिसंबर को हिन्दू रीती रिवाज से लिए सात फेरे